Wednesday, March 24, 2010

गुल्लर घाटी

मैं आज दिनांक २२ मार्च को गुल्लर घाटी गाँव में गया | गाँव में श्रीमती नीता से मिला व समग्र के बारे में बताया | श्रीमती नीता अपने गाँव में सिलाई का एक सेंटर खोलना चाहती है | जिसके लिए श्रीमती नीता लगभग १४ लोंगो का नामांकन कर रखा है |समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने बताया कि सिलाई सेंटर खोलने के लिए महिलाओं की संख्या २० से २५ होनी चाहिए | इसके अलावा मै गाँव के लोंगो से मिला व समग्र के काम के बारे में बताया | तथा गाँव में कुछ लोंगो के सुनाई की जांच भी की | और कुछ अभिभावकों को उनके बच्चे के लिए परामर्श भी किया

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!