Sunday, May 30, 2010

स्पीच थिरेपी






समग्र धीरे-२ देहरादून शहर में अपनी पहचान बना रहा है। यहाँ महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई, सौंदर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा बच्चों कोँ पढ़ाने कि कक्षाएं विभिन्न स्थानों पर चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त समग्र स्पीच थेरपी के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहा है। यहाँ विभिन्न तकनीकों के द्वारा स्पीच थेरपी दी जाती है।



Samagra is slowly gaining recognition in Dehradun with more and more people joining us to volunteer for different programs like sewing classes, beautician training, special lessons for underprivileged children and the different speech therapy techniques adopted by us.


Saturday, May 29, 2010

सीही का प्रजेंटेशन












Today the SIHI group gave their presentation. They shared their experiences and recounted stories. The entire Samagra family along with the Managing Trustee, Mrs. Suchitra Agrawal and Mrs. Beena Joshi were present. Then there was a talent show by the group aafter which lunch was served
1. Palash giving his speech.
2. Mrs. Beena Joshi, Samagra trustee singing a song and playing the dholak.
3. The SIHI group along with Palash and Yash.
4. Fan and Kelly sharing their experiences.
5. Cameron and Sarah narrating their own experiences.
6. The Samagra members.
7. Vanika and Shohinee with their speech.
8. Fan, Sarah, Vanika and Cameron before the presentation.
























Friday, May 28, 2010

सीही ने किया महिला आश्रम का विजिट






Today SIHI visited the Akhil Bharatiya Mahila Ashram. There they met the administrator of the ashram, Mrs. Ahuja and the girls living there. They talked and sang songs with them and enjoyed their experience.

Sunday, May 23, 2010

सीही के साथ पूजा

आज सीही समग्र में ही रहे व आराम किये आज समग्र में पूजा हरिद्वार से स्पीच थेरपी के लिए आयी पूजा की उम्र २८ वर्ष है और पूजा ने एम.बी.ए.किया है व अभी पूजा एक कालेज में पढ़ा रही है , पूजा से सीही ने तीन घंटे बातचीत की व सीही ने पूजा के स्पीच से सम्बंधित बहुत सारी बाते की , पूजा ने सीही को बताया कि जब मै छोटी थी तभी से मुझे बोलने में रूकावट होती थी , अभी भी होती है , पर जब से मैंने स्पीच थिरेपी शुरू की है स्पीच पहले से काफी बेहतर हुई है चित्र में पूजा के साथ सीही

Today SIHI rested because the hot weather did not permit them to go anwhere.They met Ms. Puja, a 28-year old stammerer from Haridwar.

Saturday, May 22, 2010

बनियावाला स्कूल व स्मिथ नगर विजिट










आज सुबह सीही बनियावाला स्कूल गए, स्कूल में सीही ने बच्चों के साथ गेम्स खेले व बच्चों से बातचीत किया , सीही ने स्कूल के प्रधानाचार्य से व स्कूल के अन्य टीचर से भी बातचीत किया , स्कूल की प्रधानाचार्य ने बाताया कि , स्कूल में दो सौ दस बच्चे है जो कि बनियावाला गांव के आस- पास के है , इस स्कूल में बच्चे के साथ सीही लगभग दो घंटे व अलग -अलग क्लास में जाकर बच्चों से बातचीत की व स्कूल विजिट के बाद सीही स्मिथ नगर , प्रेमनगर नीतू के घर गए , दोपहर का लंच सीही ने नीतू के घर पर ही किया , लंच करने के बाद नीतू के बच्चों के साथ सीही ने गेम्स खेले , दोपहर के तीन बजे ट्यूशन के लिए बच्चे नीतू के घर आ गए , ये बच्चे प्रतिदिन ट्यूशन के लिए नीतू के घर पर दो घंटे के लिए आते है , इन बच्चों को सीही ने दो घंटे पढ़ाया , और पढ़ाने के अलावा सीही ने बच्चों को बहुत सारे गेम्स भी खेलने को बताया , पहले व दूसरे चित्र में बच्चों को पढ़ाते सीही तथा साथ में यश व प्रियंका , प्रियंका आज ही समग्र से जुडी है एक वालेंटियर के रूप में , प्रियंका का घर देहरादून में ही है , प्रियंका अपनी पढ़ाई दिल्ली में करती है , तीसरे चित्र में नीतू मैडम से बात करती सोहिनी (सीही स्टुडेंट ) , चौथे चित्र में ट्यूशन के बच्चों के साथ सीही व नीतू मैडम , चित्र ५ व ६ में ट्यूशन के बच्चों के साथ सीही , चित्र ७ व ८ में बनियावाला स्कूल के बच्चों के साथ सीही व स्कूल के अध्यापक चित्र आठ में बनियावाला स्कूल की प्रधानाचार्य सीही को स्कूल के बारे बताती हुई



























Thursday, May 20, 2010

समग्र समाचार न्यूज पेपर में







समग्र द्वारा फतेहपुर , देहरादून में सिलाई सेंटर का शुभारम्भ किया गया जहां पर मीडिया वाले भी आये थे व अपने पेपर में समग्र के समाचार को जगह दी

सीही के.के.एम्.में




























आज सीही ने के.के.एम्.लिप्रोसी कालोनी विजिट किया के.के.एम्.कालोनी में श्री रतनाकर जी से मिले व कालोनी में कार्यरत लोंगो से सीही ने बातचीत की श्री रतनाकर जी ने कालोनी के बारे में विस्तार से सीही को बताते हुए कहा किइस कालोनी में लगभग सत्तर लोग कार्य कर रहे है इनके कार्य करने का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का है श्री रतनाकर जी ने कालोनी के चारो तरफ का भ्रमण कराकर कालोनी के कैम्पस के बारे में विस्तार से बताया कालोनी में कार्य कर रही महिलाओं से सीही ने बात भी किया व सीही ने अपने बारे में भी बताया कि हम कनाडा से आयें है अंतिम चित्र में श्री रतनाकर सीही को कालोनी के बारे में बताते हुए पांचवे चित्र में कालोनी में
कार्य कर रही महिलाओं से बातचीत करते सीही चौथे चित्र में चादर बना रही महिला

Today SIHI visited the K.K.M. leprosy colony at Nalapani and Taraparbat. There they met Shri Ratnakar and the people working in K.K.M. Shri Ratnakar told them that about 70 people live here. Their working hours are 8:00 a.m.- 5:00 p.m. He also told them about the colony. The group also met the women and talked to them. In the pictures the SIHI group learning about the work being done.

Wednesday, May 19, 2010

सीही का विजिट आर्य समाज स्कूल में
















आज सुबह सीही के साथ विजय व यश साहिल मेमोरियल दयानंद आर्य समाज स्कूल गए इ स्कूल में जिन बच्चो के साथ समग्र स्पीच थिरेपिस्ट विजय कुमार काम करते है , उन बच्चो के साथ सीही ने बातचीत किया व बच्चों के साथ सीही ने गेम्स भी खेलें चित्र एम् के स्कोल के प्रधानाचार्य के सीही चित्र दो में स्कूल के बच्चों के साथ सीही चित्र तीन में बच्चों को पेन्सिल देते सीही चित्र चार व पांच में स्कूल के बच्चे के साथ गेम्स खेलते सीही और अंत में समग्र की तरफ से बच्चों को बिस्किट का पैकेट भी दिया गया


Today morning SIHI along with Vijay and Yash visited the Yash Sahil Memorial Dayanand Arya Samaj School. There the met children with speech problems. They talked to them and also played with them.
1. The SIHI group along with the principal of the school.
2. SIHI along with the students of the school.
3. SIHI distributing pencils among the students.
4. , 5. SIHI playing along with the students.
6. Biscuit packets being distributed among the students by Samagra.

Tuesday, May 18, 2010

विजिट हरबर्टपुर

पहले चित्र में यस , फैन , कैमरन व ढकरानी जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक के साथ श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता आज जगदीश प्रसाद गुप्ता जी के यहां समग्र द्वारा सिलाई सेंटर शुरू किया गया जगदीश प्रसाद गुप्ता का घर हरबर्टपुर के पास फतेहपुर गांव में है

1. Yash, Cameron and a few guests at the inauguration of the sewing center in Fatehpur. Today a sewing training program was started at Mr. Jagdish Prasad Gupta's house at Fatehpur near Herbertpur. His daughter Ms. Naina is the teacher for this program. She holds a diploma in Sewing


चित्र तीन में विकास नगर के संदीप जैन होटल में दोपहर का भोजन करते सीही



3. The SIHI group having lunch at a hotel


इस चित्र में श्री जगदीश प्रसाद के परिवार के साथ सुचित्रा मैडम व सीही , तथा आगे कुर्सी पर बैठे दायें से नैना (सिलाई टीचर ) नैना की बहन बीच में व मंजू मैडम समग्र में एनिमेटर के रूप में कार्य करती है

4. The SIHI group along with Mrs. Suchitra. Ms. Naina, Ms. Naina's sister and Mrs. Manju, the administrator of the various programs run by Samagra.


इस चित्र में समग्र ट्रस्टी सुचित्रा मैडम से नैना की मम्मी व नैना से (हरे शूट में ) बात करते हुए

5. Ms. Naina and her mother in conversation with Mrs. Suchitra



इस चित्र में सुचित्रा मैडम सिलाई के लिए आये लोंगो को संबोधित करते हुए मैडम ने बताया कि समग्र अब तक लगभग १०० लोंगो को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा चुका है

6. Mrs. Suchitra telling the trainees about the program. She said that almost 100 people have been trained by Samagra




यह संस्था (जैसा कि बोर्ड में दिख रहा है संस्था का नाम ) हरबर्टपुर में स्थित है व विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के साथ काम कर रहा है आज सुबह सीही विजय के साथ इस सेंटर में गए व सबसे पहले संस्था में कार्यरत जुबन (साइकोलोजिस्ट ) से मिले




6., 7. The SIHI group at the Anugrah Intervention Center in Herbertpur. It is an organisation which works for kids with special needs. They also met Mrs. Zuben who works as a psychologist at the center











Monday, May 17, 2010

सीही ने कराया मेकप








1., 2. SIHI members during the beautician training program
3., 4. A group photo session












Sunday, May 16, 2010

सीही के साथ यस

पहले चित्र में ध्यान करते सीही के साथ विजय और पलास समग्र में सीही रोजाना सुबह सात बजे से आठ बजे तक योग व ध्यान करते है

1. SIHI along with Vijay and Palash doing yoga and meditation in the morning


दूसरे चित्र में अंतिम दिन सिद्द में सुचित्रा मैडम के साथ सीही व सिद्द के मैनेजर व उनकेk बच्चे सुचित्रा मैडम अंतिम दिन सीही को लेने सिद्द में पहुँची

2. The SIHI group along with the manager of SIDH and Mrs. Suchitra on the last day if the SIDH visit


चौथे चित्र में यस के साथ फैन व केमरण

3. Yash, one of the interpreter's along with the SIHI group members, Fan and Cameron



से चित्र में सेरा , कैली , यस , फैन के साथ सिद्द में कार्यरत कमरा मैडम यह सीन कैम्पटी का है

4. Sarah, Kelly, Yash, Fan and Aditi, one of the volunteers in the schools run by SIDH




छठे चित्र में कैम्पटी में झील के किनारे कैमरन , फैन व यस

5. Fan, Cameron and Yash along Kempty lake