Tuesday, May 18, 2010

विजिट हरबर्टपुर

पहले चित्र में यस , फैन , कैमरन व ढकरानी जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक के साथ श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता आज जगदीश प्रसाद गुप्ता जी के यहां समग्र द्वारा सिलाई सेंटर शुरू किया गया जगदीश प्रसाद गुप्ता का घर हरबर्टपुर के पास फतेहपुर गांव में है

1. Yash, Cameron and a few guests at the inauguration of the sewing center in Fatehpur. Today a sewing training program was started at Mr. Jagdish Prasad Gupta's house at Fatehpur near Herbertpur. His daughter Ms. Naina is the teacher for this program. She holds a diploma in Sewing


चित्र तीन में विकास नगर के संदीप जैन होटल में दोपहर का भोजन करते सीही



3. The SIHI group having lunch at a hotel


इस चित्र में श्री जगदीश प्रसाद के परिवार के साथ सुचित्रा मैडम व सीही , तथा आगे कुर्सी पर बैठे दायें से नैना (सिलाई टीचर ) नैना की बहन बीच में व मंजू मैडम समग्र में एनिमेटर के रूप में कार्य करती है

4. The SIHI group along with Mrs. Suchitra. Ms. Naina, Ms. Naina's sister and Mrs. Manju, the administrator of the various programs run by Samagra.


इस चित्र में समग्र ट्रस्टी सुचित्रा मैडम से नैना की मम्मी व नैना से (हरे शूट में ) बात करते हुए

5. Ms. Naina and her mother in conversation with Mrs. Suchitra



इस चित्र में सुचित्रा मैडम सिलाई के लिए आये लोंगो को संबोधित करते हुए मैडम ने बताया कि समग्र अब तक लगभग १०० लोंगो को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा चुका है

6. Mrs. Suchitra telling the trainees about the program. She said that almost 100 people have been trained by Samagra




यह संस्था (जैसा कि बोर्ड में दिख रहा है संस्था का नाम ) हरबर्टपुर में स्थित है व विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के साथ काम कर रहा है आज सुबह सीही विजय के साथ इस सेंटर में गए व सबसे पहले संस्था में कार्यरत जुबन (साइकोलोजिस्ट ) से मिले




6., 7. The SIHI group at the Anugrah Intervention Center in Herbertpur. It is an organisation which works for kids with special needs. They also met Mrs. Zuben who works as a psychologist at the center











No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!