Sunday, January 31, 2010

जनवरी महीने का रिपोर्ट

SAMAGRA

Monthly Report for January 2010

School visit -

School Name

Total children

NO. of session

Average

Prathmik school Baniyawala

4

1

4

Total

4

1

4

Others school were closed (winter vacation)

Clinical Input-

Awanish was given special schooling 15 times. (slow learner)

Nilutpal was given speech therapy 5 times.(stammer)

Indresh was given speech therapy 4 times. (Misarticulating )

Amir kumar was given speech therapy 2 times.(delayed speech and language with hearing impairment)

Arbind was given speech therapy one time.(stammer)

Malay Smeer was given speech therapy 2 times.(Misarticulating)

Kartik was given speech therapy 2 times.(delayed speech and language with hearing impairment)

Ramesh chand was given speech therapy 2 times.(Aphasia)

Satapal was given speech therapy 2 times.(stammer)

Visits-

13th January Vijay visit to NIVH for hearing aid.

15th January Vijay again visit to NIVH for hearing aid.

17th January Mrs.Suchitra, Vijay and Manju visit to Neharugram Viillage for stitching programme.

23rd January Dr. keren visit to KKM. (Leprosy colony)

25th January Dr.Keren and Mrs.Suchitra visit to KKM.

28th January Dr.Keren visit to Tara Parvat.(sub center of KKM leprosy colony)

Others-

11th Vijay come back to his home varanasi.

20th January Dr.Keren came in Samagra from Canada, for two weeks.

19th January, 8 hearing aid issued for Brahmpuri leprosy colony.

21st January opening stitching programme in Samagra .(Mohit nagar Deharadun)

22nd January opening stitching programme in Neharugram Village.

26th January Dr.Keren went to Rishikesh with Tikaram family .

27th January Dr.Sachin, Ruben and his wife Magee visited to Samagra.

27th January Dr.Keren went to Massuri.(Queen of hills)

Friday, January 29, 2010

स्कूल ग्रुप स्पीच थिरेपी

आज विजय बनियावाला (प्रेमनगर )प्राथमिक स्कूल में बच्चों के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी किये | ग्रुप स्पीच थिरेपी में चार बच्चे थे , जिसमे से दो बच्चे को बोलने में रूकावट , तथा दो को सुनाई में कमी थी | स्कूल की प्रधानाध्यापक श्रीमती सुषमा जी भी ग्रुप स्पीच थिरेपी में बच्चों के साथ बैठकर स्पीच थिरेपी में बच्चों को कैसे अभ्यास कराते है, मैडम ने सीखा | (चित्र में स्कूल की प्रधानाध्यापक बच्चों को स्पीच टूल्स प्रोलान्गेसन का अभ्यास कराती हुई | इस चित्र में सबसे बड़े बच्चे को सुनाई की मशीन लगी है, और अब यह बच्चा बोल रहा है , इसके पहले यह बच्चा कम बोलता था | विजय (समग्र स्पीच थिरेपिस्ट ) ने इस बच्चे की सुनाई की जांच किया व आज बच्चे के लिए सुनाई की मशीन लगाए | बच्चे का नाम जावेद है औए अब जावेद सभी से बात कर रहा है व सभी की बात सुन भी पा रहा है और जावेद बहुत खुश है|

Wednesday, January 27, 2010

भजन संध्या

झंडा उंचा रहे हमारा

२६ जनवरी के दिन समग्र में झंडा उचा रहे हमारा का नारा लगाते हुए अवनीश व संतोष (छोटा बच्चा )| अवनीश समग्र में प्रतिदिन एक घंटे के लिए आता है , और विजय अवनीश को पढ़ना - लिखना सिखा रहे है |

Sunday, January 24, 2010

पहला दिन सिलाई का



समग्र आश्रम में सिलाई सेंटर खुलने के बाद पहले दिन सिलाई सीखती महिलाएं व लड़कियां ( दूसरे चित्र में) तथा पहले चित्र में विजय कुमार अवनीश को पढ़ाते हुए | अवनीश बचपन से ही स्कूल नहीं गया है , पर अब विजय अवनीश को लिखना पढ़ना सिखा रहे है , अवनीश का घर बिहार में है, अवनीश के पिता मोहित नगर देहरादून में मजदूरी का काम करते है और किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहें है ,अवनीश के पिता जी के कहने पर विजय अवनीश को प्रतिदिन एक घंटे पढ़ाते है |इसके अलावा आज निलुत्पल को समग्र में स्पीच थिरेपी दिया गया |

Friday, January 22, 2010

नेहारुग्राम में सिलाई उदघाटन






२१ जनवरी को समग्र द्वारा मोहित नगर व २२ जनवरी को नेहारुग्राम में निशुल्क कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन संस्था की संस्थापक डाक्टर कैरेन त्रोलोप कुमार द्वारा किया गया, इस अवसर पर नेहारुग्राम के ग्राम प्रधान श्री महेश यादव ने महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी | इन दोनों केन्द्रों पर ६० महिलाओं को सिलाई सिखाने की व्यवस्था प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा की गयी है | संस्था की ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने महिलाओं को अपनी स्थिति सुघाराने के लिए स्वरोजगार उन्मुख कार्यो को सीखने की सलाह दी, यह संस्था विभिन्न स्थानों पर ७० लोंगो को सिलाई व कंप्यूटर प्रशिक्षण मुफ्त में दे चुकी है | इस कार्यक्रम में विजय ,डाक्टर बीना जोशी , मंजू , राजकुमारी , सीमा का सहयोग रहा | पहले चित्र में डाक्टर कैरेन व सुचित्रा जी नेहारुग्राम की महिलाओं के साथ , तीसरे चित्र में दीप प्रज्वलित करती डाक्टर कैरेन के साथ समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल व नेहारुग्राम के प्रधान श्री महेश यादव , तथा चौथे चित्र में डाक्टर कैरेन महिलाओं को संबोधित करते हुए |

Thursday, January 21, 2010

सिलाई उदघाटन



आज समग्र में सिलाई कार्यक्रम का उदघाटन डाक्टर किरन के हाथों संपन्न हुआ , चित्र एक में डाक्टर किरन दीप जलाते हुए , सबसे पहले गायत्री महामंत्र गाया गया , तथा इसके बाद बच्चो के साथ भजन गाया गया ,फिर पांच मिनट का ध्यान किया गया | इस कार्यक्रम में ३० लोग भाग लिए तथा कम्प्यूटर प्रमाण पत्र भी बच्चो को डाक्टर किरन व श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल के हाथो बच्चों को वितरित किया गया | चित्र चार में बच्चो को प्रमाण पत्र वितरित करती डाक्टर किरन जी व श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल |

Wednesday, January 20, 2010

समग्र खबर

समग्र में दिनांक २१ जनवरी को सिलाई का उद्दघाटन होने जा रहा है , जिसके लिए आज से ही तैयारी की जा रही है जैसे - सिलाई वाली मशीन लाना , धागा, कैची इत्यादि | यह सिलाई कार्यक्रम तीन महीने का होगा , तथा इसके लिए २५ महिलाएं नामांकन करवा चुकी है | इसके अलावा समग्र में दो महीने का कंप्यूटर कोर्स समाप्त हो गया है , जिसका प्रमाण पत्र दिनांक २१ जनवरी अर्थात कल बच्चों को वितरित किया जाएगा |आज समग्र में श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल (समग्र ट्रस्टी) ने विजय व अनिल को स्पेशल सब्जी बनाना सिखाया | और आज के.के.एम्.के सब सेंटर ब्रह्मपुरी (लिप्रोसी कालोनी) के आठ लोंगो को सुनाई की मशीन दिया गया , विजय इन सब लोंगो का कान की सुनाई की जांच करने के बाद इन आठ लोंगो को सुनाई की मशीन दिए |

Sunday, January 17, 2010

नेहारुग्राम विजिट



आज मै विजय कुमार समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल के साथ नेहारुग्राम गांव में गया , श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल नेहारुग्राम की महिलाओं से बात चीत की तथा नेहारुग्राम में एक सिलाई का सेंटर बनाने को कहा, जहां पर गांव की गरीब महिलाएं सिलाई सिख सकेगी | तथा विजय ने गांव में कुछ बच्चों से हकलाने के बारे में बात की , गाव में एक हकलाने वाला बच्चा मिला , जिसका नाम सौरभ था , सौरभ दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता है ,सौरभ को बोलने में रूकावट होती है , विजय ने सौरभ से बात की तथा विजय ने बताया कि समग्र में स्पीच थिरेपी फ्री में कराई जाती है , विजय के द्वारा सौरभ को परामर्श देने पर ,सौरभ ने बताया कि मैं समग्र में स्पीच थिरेपी करवाने आउंगा | पहले चित्र में नेहारुग्राम के बच्चे का एक फोटो तथा दुसरे चित्र में निलुत्पल के साथ स्पीच थिरेपी सेशन में बैठे विजय कुमार |

Saturday, January 16, 2010

स्पीच थिरेपी सिलाई व ब्यूटी .......

आज समग्र में निलुत्पल को स्पीच थिरेपी दिया गया | तथा मलय समीर (२० वर्ष )को भी स्पीच थिरेपी दिया गया | मलय समीर नोएडा में पढ़ाई करते है , मलय समीर को तुतलाने की समस्या बचपन से है | तथा आज समग्र में ब्यूटी पार्लर व सिलाई सीखने के लिए लगभग पच्चीस ( महिलाएं व लड़कियां) ने अपना रजिस्टेसन कराया | समग्र में यह कार्यक्रम २१ जनवरी से शुरू किया जाएगा |समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने बताया कि यह कोर्स तीन महीने का होगा , तथा यह कोर्स उन लोंगो के लिए समग्र आयोजित किया है, जो लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है |

Thursday, January 14, 2010

स्पीच थिरेपी

समग्र में आज निलुत्पल (१३ वर्ष हकलाहट ) स्पीच थेरेपी के लिए अपने पापा व मम्मी के साथ आया समग्र में आया | निलुत्पल के पापा ओ.एन.गी.सी. देहरादून में नौकरी करते हैं | निलुत्पल के माता पिता आसाम के रहने वाले है | निलुत्पल की मम्मी ने बताया कि जब निलुत्पल ६ वर्ष का था, तभी से बोलने में परेशानी होती थी इसे पर हमने सोचा कि यह अपने आप ठीक हो जायेगी , लिकिन अब निलुत्पल बोलने में कभी-कभी ज्यादा अटक जाता है , इसलिए अब हम लोग परेशान है और निलुत्पल की स्पीच थिरेपी करवाना चाहते है | समग्र स्पीच थिरेपिस्ट ने निलुत्पल के पापा व मम्मी को बताया कि निलुत्पल को ठीक होने में कम से कम एक वर्ष लग सकता है , इसलिय धैर्य रखें व निलुत्पल का स्पीच थिरेपी करवायें | इसके अलावा अरबिंद ( २८ वर्ष हकलाहट ) स्पीच थिरेपी के लिए आये | अरबिंद पटियाला से एम्.टेक .कर रहें हैं , अरबिंद ने बताया कि अब हमारी स्पीच काफी ठीक हो गयी है , अरबिंद ने यह भी बताया कि उसकी वजह यह है कि मैंने अपनी स्पीच के बारे में सोचना कम कर दिया है |

Monday, January 11, 2010

समग्र दिसंबर महीने का रिपोर्ट

SAMAGRA

Monthly Report for December 2009

School visit -

School Name

Total children

NO. of session

Average

Shahid Vivek Gupta Prathmik school Kanwali

10

1

10

Prathmik school kanwali

26

1

26

Shahil memorial Arya Samaj Junior school Laxmancauk

46

3

15.3

Pratmik school Pitamberpur

5

1

1

Total

87

6

14.5

Speech support group conducted one time- Average Attendance- 3

Clinical Input-

Awanish was given special schooling 25 times. (slow learner)

Khushi was given speech therapy 2 times. (Misarticulating)

Vishvendra was given speech therapy 1 times. (Stammer with Mental retardation)

Satpal was give speech therapy 7 times. (Stammer)

Ramesh chand was given speech therapy 17 times.(Aphasia)

Ayush was given speech therapy 7 times. (Stammer)

Rudransh was given speech therapy 1 time. (Stammer)

Priti was given speech therapy 1 time. (Delayed speech and language with hearing impairment)

Vivek was given speech therapy 3 times. (Misarticulating)

Visits-

3rd December visit- prathmik school Harbanshwala and village – awareness campaign and door to door contact.

7th December visit- SGRR Public school Basant Vihar.

9th December visit- Bhavani Balika inter college Ballupur.

17th Decembervisit- Baniyawala and Pitamberpur village awareness campaign and door to door contact.

18th December visit- Navajeevan gram colony (sub center of KKM leprosy colony) for hearing assessment.

20th December visit- Thakurpur village awareness campaign and door to door contact.

26th December visit Brahmpuri colony (sub center of KKM leprosy colony) for hearing assessment.

Others-

4th December New BSNL Phone connection for Samagra .

11th December Deepak (special educator) came from Varanasi.

16th December 5 hearing aid issued by Samagra for KKM colony.

16th December Dr.chitij came from Delhi.

24th December Christmas celebration with children who is coming for computer class and speech therapy .

30th December Vijay went to his home Varanasi with Deepak.