Friday, January 29, 2010

स्कूल ग्रुप स्पीच थिरेपी

आज विजय बनियावाला (प्रेमनगर )प्राथमिक स्कूल में बच्चों के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी किये | ग्रुप स्पीच थिरेपी में चार बच्चे थे , जिसमे से दो बच्चे को बोलने में रूकावट , तथा दो को सुनाई में कमी थी | स्कूल की प्रधानाध्यापक श्रीमती सुषमा जी भी ग्रुप स्पीच थिरेपी में बच्चों के साथ बैठकर स्पीच थिरेपी में बच्चों को कैसे अभ्यास कराते है, मैडम ने सीखा | (चित्र में स्कूल की प्रधानाध्यापक बच्चों को स्पीच टूल्स प्रोलान्गेसन का अभ्यास कराती हुई | इस चित्र में सबसे बड़े बच्चे को सुनाई की मशीन लगी है, और अब यह बच्चा बोल रहा है , इसके पहले यह बच्चा कम बोलता था | विजय (समग्र स्पीच थिरेपिस्ट ) ने इस बच्चे की सुनाई की जांच किया व आज बच्चे के लिए सुनाई की मशीन लगाए | बच्चे का नाम जावेद है औए अब जावेद सभी से बात कर रहा है व सभी की बात सुन भी पा रहा है और जावेद बहुत खुश है|

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!