Tuesday, August 31, 2010

समग्र खबर

आज समग्र में आयुष व अनंत को स्पीच थिरेपी दिया गया तथा सिलाई व ट्यूशन लगातार चल रहा है

Sunday, August 29, 2010

समग्र न्यूज



चित्र १ व २ में ट्यूशन पढ़ते बच्चे व चित्र ३ में सिलाई सीखती हुई महिलाएं और चित्र ४ में बच्चा (अंश) स्पीच थेरपी का अभ्यास करता हुआ |

Tuesday, August 24, 2010

स्पीच थिरेपी

आज समग्र में प्रशांत (बीस वर्ष ) स्पीच थिरेपी के लिए आये , प्रशांत लास्ट पांच दिन से समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए आ रहे थे |
प्रशांत को तुतलाने की समस्या थी , पांच दिन स्पीच थिरेपी लेने के बाद अब प्रशांत ठीक हो गए | आज प्रशांत ने समग्र को धन्यवाद दिया और कहा की समग्र संस्था को मै कभी नहीं भूलूंगा |प्रशांत का घर मुजफ्फर नगर ऊतर प्रदेश में है, और प्रशांत देहरादून में रहकर समग्र में स्पीच थिरेपी के आते थे |

Saturday, August 21, 2010

ट्यूशन क्लास समग्र में




समग्र में ट्यूशन के लिए बच्चे प्रतिदिन आ रहे है | छोटे बच्चों को श्रीमती सुनीता व बड़ो बच्चो को सचिन पढ़ाते है |चित्र एक व दो में छोटे बच्चों को पढ़ाती श्रीमती सुनीता व चित्र तीन में बड़ो बच्चों को पढ़ाते सचिन |

समग्र सेंटर पर सिलाई प्रशिक्षण फिर से शुरू



a

समग्र सेंटर में तीन महीने का सिलाई प्रशिक्षण फिर से प्रारम्भ हो गया है | उपरोक्त चित्र में सिलाई सिख रही लड़कियाँ |अब तक इस बैच में १५ लोंगो ने नामांकन करवा लिया है सिलाई सिखाने के लिए |

निरंजनपुर में सिलाई का समापन



t

समग्र द्वारा निरंजनपुर में सिलाई का तीन महीने का प्रशिक्षण कराया जा रहा था , जो की आज पूरा हो गया | निरंजन पुर के इस सेंटर पर आज (दिनांक २० अगस्त को) समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा सहित श्रीमती मंजू , श्रीमती राजकुमारी पहुचकर महिलाओं व लड़कियों द्वारा बनाए गए कपडे देखे | चित्र एक व दो में समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा को प्रशिक्षण ले चुके लोग अपने - अपने फ़ाइल को दिखाते हुए | तथा चित्र तीन व चार में श्रीमती मंजू व श्रीमती राजकुमारी उनके द्वारा बनाये गए बैग को देखते हुए |

१५ अगस्त समारोह समग्र सेंटर नत्थनपुर में






१५ अगस्त के शुभ अवसर पर नत्थनपुर में सिलाई सिख रही महिलाएं व लड़कियां भी गीत संगीत प्रस्तुत किये व कुछ बच्चों ने डांस किया | सिलाई सिखा रही श्रीमती संतोष ने १५ अगस्त के बारे ने स्पीच दिया |चित्र एक में बच्चे नृत्य करते हुए व चित्र दो में श्रीमती संतोष १५ अगस्त के बारे में स्पीच देती |तथा अंतिम चित्र में श्रीमती मंजू व श्रीमती संतोष तथा अन्य सिलाई सिखाने आने वाली लड़कियां गीत प्रस्तुत करती हुयी |

स्पीच थेरपी व ट्यूशन क्लास



स्मिथ नगर सेंटर पर मनाया गया १५ अगस्त






स्मिथ नगर सेंटर पर बच्चों ने १५ अगस्त के शुभ अवसर पर गीत संगीत प्रस्तुत किया |

पंद्रह अगस्त समारोह














समग्र
में १५ अगस्त धू - धाम से मनाया गया | बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया | सबसे पहले तिरंगे झंडे पर फूल चढ़ाया गया व इसके बाद राष्ट्र गान समग्र परिवार सहित सभी बच्चों ने गाया व इसके बाद बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया |

Wednesday, August 11, 2010

जुलाई महीने की रिपोर्ट

समग्र


Monthly Report for July - 2010

School visit



School Name

Total children

No. of session

Average

Dayanand Junior High School Laxmanchauk

7

1

7.00

Prathmik School Baniyawala

4

1

4.00

Total

11

2

5.5



Clinical Input-


Pronjal was given Speech therapy 6 times (Stammer)


Ansh was given Speech therapy 9 times (Stammer)


Ayush was given Speech therapy 8 times (Stammer)


Ananta was given Speech therapy 6 times (ADHD)


Parveg was given Speech therapy 2 times (Down Syndrome)


Kunhal was given Speech therapy 2 times (Down Syndrome)


Aditi parents counseling one time। (DSL with HI).


Ajay was given Speech therapy one time। (Stammer)


Anup was given Speech therapy 2 times।(Mis-Articulation)


Ashutosh was given Speech therapy one time।(Stammer)


Visits-


1st July Mrs।Suchitra and Haidar visit to Smithnagar Samagra center.(Tuition classes)


2nd July Vijay visit to NIVH for hearing aids।


3rd July Mrs।Manju and Mrs.Rajkumai visit to Harbertpur Samagra center.(Swing classes)


4th July Haidar went to Budhdha Temple with Mrs।Suchitra.


6th July Haidar went to Masoori with Mr। Suyash.


6th July Mrs. Manju visit to Adhoiwala Samagra center. (Swing classes)


6th July Mrs। Manju visit to Neharugram Samagra center. (Swing classes)


12th Vijay visit to NIVH for hearing aids।


15th July Mrs। Manju visit to Chamanpuri Samagra center . (Swing classes)


20th July Mrs। Manju visit to Chamanpuri Samagra center . (Swing classes)


20th July Mrs। Manju visit to Smithnagar Samagra center . (Tuition classes)


Others-


8th July Done Tara surgery ।


10th July Ms। Haidar has gone from Samagra . (Canadian guest)


16th July started tuition classes at Samagra center। (Teacher Mrs. Sweta)


19th July Vijay went to his home for ten days।


29th July Vijay come back Samagra with family.

Tuesday, August 10, 2010

१५ अगस्त समारोह की तैयारी





समग्र सेंटर मोहित नगर देहरादून में ट्यूशन क्लास के लिए आने वाले बच्चे | चित्रों में बच्चे १५ अगस्त के दिन होने वाले समारोह के लिए तैयारी करते हुए | बच्चे बहुत उत्साह के साथ १५ अगस्त को होने वाले समारोह की तैयारी कर रहे है |

Monday, August 9, 2010

अम्बीवाला गांव भ्रमण

आज मै और सचिन अम्बीवाला गाँव में गया व अम्बीवाला गाँव में लोंगो को समग्र जो भी सेवाए दे रहा है, उसके बारे में बताया | इसके बाद गाँव के प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल मैडम से बच्चों के बारे में बात किया स्कूल में एक कम सुनने वाला बच्चा था व तीन हकलाने वाले बच्चे थे | स्कूल की प्रधानाचार्य ने कहा की अगर आप शिक्षा विभाग के कार्यालय से अनुमति लेकर आयेंगे तो मै बच्चों के साथ काम करने की अनुमति प्रदान कर दूंगी | स्कूल के भ्रमण के गाँव के प्रधान जी से मिला | गाँव के प्रधान जी ने अपने गाँव में एक सुनाई की जांच का कैम्प करने की मुझसे बात किया |

Saturday, August 7, 2010

अधोईवाला व नेहरूग्राम सेंटर





आज दिनांक ६ अगस्त को श्रीमती मंजू ने अधोईवाला व नेहारुग्राम में चल रहे (समग्र उप सेंटर ) सिलाई सेंटर का दौरा किया |श्रीमती मंजू समग्र के सभी (लगभग ८ ) सिलाई सेंटर पर जाकर जो भी मेटीरियल की जरूरत होती है उसे उपलब्ध कराती है | पहले चित्र में नेहरूग्राम में श्रीमती मंजू महिलाओं द्वारा बनाए गए कपडे को देखती हुई , व दूसरे चित्र में श्रीमती संतोष (सिलाई टीचर ) सिलाई सिखाती हुई | तीसरे चित्र में अधोईवाला सेंटर पर सिलाई करती महिलाए |व चौथे चित्र में अधोईवाला सेंटर पर महिलाओं द्वारा बनाए गए बच्चों के कपडे |

बडोवाला प्राथमिक स्कूल देहरादून




आज दिनांक ५ अगस्त को मै बड़ोवाला प्राथमिक स्कूल में बच्चों के स्पीच की जांच करने गया | सबसे पहले प्रधानाचार्य से बच्चों की समस्या के बारे में बात की , स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा की हमारे स्कूल में हकलाने , तुतलाने बच्चे नहीं है , फिर मैंने स्कूल के प्रधानाचार्य जी को धन्यवाद बोलकर बच्चों के समूह में गया जहां बच्चे खो -खो गेम खेल रहे थे , जब मैंने बच्चों से बात किया तो बच्चों ने अपने स्कूल में ही ६-७ बच्चों को पकड़कर लाये जिनको बोलने में समस्या थी | इसके बाद मैंने स्कूल के प्रधानाचार्य जी से फिर से बात किया लेकिन स्कोल के प्रधानाचार्य जी बच्चों के साथ काम करने से बिलकुल मना कर दिया | चित्र में स्कूल के बच्चे खो -खो गेम खेलते हुए |

Friday, August 6, 2010

ट्यूशन क्लासेस



समग्र सेंटर मोहित नगर , देहरादून मैं निशुल्क ट्यूशन के लिए आने वाले बच्चे| उन्हें पढ़ाते हुए सचिन |

Wednesday, August 4, 2010

स्कूल विजिट




आज समग्र की टीम ने लक्ष्मणचौक, देहरादून में स्थित स्कूल का विसिट किया | यहाँ पर बच्चो को ग्रुप में स्पीच थिरेपी दी गयी | पहले ३ चित्रों में स्कूल के छात्र तथा ४ चित्र में समग्र सेंटर, मोहित नगर में बच्चो को ट्यूशन पढ़ाती हुई तनु |