Saturday, August 7, 2010

बडोवाला प्राथमिक स्कूल देहरादून




आज दिनांक ५ अगस्त को मै बड़ोवाला प्राथमिक स्कूल में बच्चों के स्पीच की जांच करने गया | सबसे पहले प्रधानाचार्य से बच्चों की समस्या के बारे में बात की , स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा की हमारे स्कूल में हकलाने , तुतलाने बच्चे नहीं है , फिर मैंने स्कूल के प्रधानाचार्य जी को धन्यवाद बोलकर बच्चों के समूह में गया जहां बच्चे खो -खो गेम खेल रहे थे , जब मैंने बच्चों से बात किया तो बच्चों ने अपने स्कूल में ही ६-७ बच्चों को पकड़कर लाये जिनको बोलने में समस्या थी | इसके बाद मैंने स्कूल के प्रधानाचार्य जी से फिर से बात किया लेकिन स्कोल के प्रधानाचार्य जी बच्चों के साथ काम करने से बिलकुल मना कर दिया | चित्र में स्कूल के बच्चे खो -खो गेम खेलते हुए |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!