Wednesday, December 29, 2010

देवऋषि कालोनी का भ्रमण





दिनांक २४ - १२-२०१० को समग्र टीम ने देहरादून के देवऋषि कालोनी का भ्रमण किया । रिस्पना नदी के किनारे बसे इस छेत्र में बहुत गरीब तबके के लोग यहाँ झुग्गी झोपड़ियां में रहते है । यहाँ पर प्रशिक्षण ले रही महिलाये इस कार्यक्रम से बहुत उत्साहित है। वे बहुत मन लगाकर प्रशिक्षण ले रही है । श्रीमती सुमन यहाँ की प्रशिक्षिका है । इस भ्रमण के दौरान अंत में क्रिसमस के उपलक्ष में खाद्य सामग्री भी वितरित की गई । चित्रों में यहाँ प्रशिक्षण ले रही महिलाये तथा इनके द्वारा बनाये कपड़ो को देखती हुई श्रीमती मंजू।

Tuesday, December 28, 2010

फतेहपुर विकासनगर में ट्यूशन क्लास का प्रारंभ






आज विकासनगर के फतेहपुर में समग्र द्वारा निशुल्क ट्यूशन क्लास केंद्र का शुभ आरम्भ किया गया । यहाँ पर इस छेत्र के आस पास के गरीब बच्चो को पढाया जायेगा । इस कर्यक्रम की संचालिका कु काजल है । इस कार्यक्रम का उदघाटन समग्र की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने किया । इस छेत्र के कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी यहाँ उपस्तिथ थे । बच्चे इस कार्यक्रम से बहुत उत्साहित थे । कार्यक्रम के अंत में बच्चो को खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। चित्रों में श्रीमती सुचित्रा सम्भोदित करते हुए , यहाँ उपस्तिथ बच्चे तथा अतिथि गण तथा बच्चो को ध्यान लगाना सिखाते हुए सचिन तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बच्चे ।

Saturday, December 25, 2010

समग्र में क्रिसमस उत्सव

Picture 1,2,3,4 :- Adhoiwala Centre
















Picture 5 and 7:- Nehrugram Centre
Picture 6,8,9 and 10 :- Samagra, Mohit Nagar Centre
समग्र मोहित नगर में क्रिसमस बहुत धूम धाम से मनाया गया । यहाँ आने वाले बच्चो द्वारा नृत्य तथा भजन प्रस्तुत किये गए जो सभी को बहुत अच्छे लगे। श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने सभी को क्रिसमस का महत्व बताया । समग्र के अन्य केन्द्रों , नेहरुग्राम , अधोईवाला में भी क्रिसमस का उत्सव मनाया गया । यहाँ पर भी बच्चो द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। चित्रों में समग्र सभी केन्द्रों में किये गए कार्यक्रमों की झलक ।

Friday, December 24, 2010

समग्र में क्रिसमस





समग्र में कल होने वाले क्रिसमस की बड़ी धूम धाम से तैयारियां की जा रही है। यहाँ आने वाले बच्चे सभी मिलकर इन तैयारियों में लगे है । सचिन तथा उनके साथ बच्चे इस कार्यक्रम की तैयारियां कर रहे है । चित्रों में बच्चे तैयारियां करते हुए तथा श्रीमती सुचित्रा बच्चो तथा समग्र के अन्य सदस्यों क साथ।

Tuesday, December 21, 2010

अधोईवाला स्तिथ ट्यूशन क्लास का दौरा





दिनांक २०-१२-२०१० को समग्र टीम ने अधोईवाला में समग्र द्वारा चलाये जा रहे सिलाई तथा ट्यूशन क्लास का अचानक दौरा किया । यह दोनों कार्यक्रम यहाँ बहुत ही सफल तरीके से चलाये जा रहे है। यहाँ ट्यूशन क्लास के लिए आने वाले बच्चे बहुत गरीब तबके से हैं जिनके पास कपड़ो तथा पढने क लिए कोपियौं का अभाव है । समग्र द्वारा इन बच्चो को कपडे तथा कापियां बांटी गई । श्रीमती मंजू तथा राजकुमारीजी ने बच्चो को ये वस्तुए वितरित की । चित्र में यहाँ पर आने वाले बच्चे , प्रसिक्षिका सुमन बच्चो को पढ़ाती हुई तथा राजकुमारी जी कापियां वितरित करती हुई ।

Saturday, December 18, 2010

समग्र टीम का सिलाई सेंटर हेतु सर्वे

समग्र टीम नए सिलाई सेंटर हेतु देहरादून के विभिन्न छेत्र में सर्वेक्षण करने गई । २-१२-२०१० तथा १४ -१२-२०१० को इंदिरा नगर के सीमाद्वर छेत्र में , ६-१२-२०१० को रिस्पना नदी के किनारे बसे लोअर राजीव नगर , तथा ९-१२-२०१० को एशियन स्कूल के पास स्तिथ छेत्र में।

Today the Samagra team inspected various areas for opening new sewing centres. On 2-12-2010 14-12-2010 the Seemadwar area of Indira Nagar was inspected. On 6-12-2010 Lower Rajiv Nagar near river Rispana was inspected and on 9-12-2010 an area near Asian School was inspected.

Tuesday, December 7, 2010

अधोईवाला में ट्यूशन तथा सिलाई केंद्र





दिनांक ६-१२-२०१० को समग्र द्वारा देहरादून के अधोईवाला छेत्र में गरीब महिलओं व लडकियों के लिए निशुल्क सिलाई केंद्र तथा वहां रहने वाले गरीब बच्चो के लिए निशुल्क ट्यूशन क्लास्सेस शुरू की गई । सिलाई कार्यक्रम के लिए २५ महिलायों का पंजीकरण किया गया । सिलाई कार्यक्रम की प्रशिक्षिका श्रीमती सरला होंगी । महिलाये इस कार्यक्रम लेकर बहुत उत्साहित थी ।
इस छेत्र में रहने वाले गरीब बच्चो हेतु निशुल्क ट्यूशन क्लास्सेस का आयोजन भी इसी केंद्र पर किया गया । ट्यूशन क्लास्सेस के लिए ३८ बच्चो का पंजीकरण किया गया । इस कार्यक्रम की प्रशिक्षिका सुमन यादव होगी । कार्यक्रम के अंत में सचिन यादव ने बच्चो को समग्र मंत्र तथा ध्यान लगाना बताया । इन कार्यक्रमों का शुभारम्भ श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने किया

On 6-12-2010 a free sewing training centre as well as free coaching classes were inaugurated by Samagra. 24 ladies registered themselves for the sewing centre. The instructor of the sewing program is Mrs. Sarala. The trainees were very excited about the program.
Also free coaching classes will be held for the economically backward students. The instructor for this program will be Ms. Suman Yadav. At the end of the program Mr. Sachin Yadav will teach the children yoga and meditation. The inauguration of the program was done by Mrs. Suchitra Agrawal, Managing Trustee, Samagra.

Saturday, December 4, 2010

राजीव नगर में सिलाई सेंटर


आज ४-१२ २०१० को श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल व समग्र टीम ने लोवर राजीवनगर का दौरा किया तथा सिलाई सिखने वाली २५ महिलओं का पंजीकरण किया। श्रीमती लक्ष्मी जो की इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण देंगी यहाँ उपस्तिथ थी। यह सेंटर कुछ दिनों में ही प्रारंभ हो जायेगा । चित्र में श्रीमती सुचित्रा महिलओं को समझाते हुए ।

Thursday, December 2, 2010

नये सिलाई सेंटर की सम्भावनाये

२९ नवम्बर को श्रीमती मंजू व राधा ने लोवर राजीव नगर छेत्र में बसी झुगी झोपड़ियो में रहने वाली महिलओं को सिलाई सिखाने की सम्भावनाये तलाशी श्रीमती लक्ष्मी जो की प्रशिक्षक होंगी का सहयोग सराहनीय था शीघ्र ही यह सेंटर प्रारंभ हो जायेगा

देवऋषि कालोनी में नए सिलाई सेन्टर का प्रारंभ होना




२६ नवम्बर २०१० को श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल, मंजू एवं राजीव मित्तल देवऋषि कालोनी के समीप नाले के किनारे बसी झुग्गी झोपड़ियो के लोगो के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के लिए पंजीकरण किये श्रीमती सुमन जो की वहां की प्रशिक्षक होंगी का अत्यंत सहयोग था
यहाँ ३० महिलओं का पंजीकरण हुआ कार्यक्रम १ दिसम्बर से सुरु हो गया है कार्यक्रम के अंत में बिस्किट व टॉफी बाटी गई
प्रथम चित्र में यहाँ उपस्तिथ लड़कयाँ और महिलाएं तथा दुसरे चित्र में श्रीमती सुचित्रा महिलओं को समझाते हुए साथ में श्रीमती सुमन

समग्र के कार्यकर्ताओ की मीटिंग




२३ नवम्बर २०१० को समग्र की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने समग्र के कार्यकर्ताओ की एक अनोपचारिक मीटिंग बुलाई जिसमे समग्र द्वारा विभिन्न स्थानों पर चलाये गए कार्यक्रमों तथा भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई
इस मीटिंग में श्रीमती मंजू ,राधा,मीना ,संतोष ,राजकुमारी एवं सुमन उपस्तिथ थी सभी ने अपने विचार रखे तथा भविष्य के कार्यकर्मो की योजनाये बताई

कनाडा से मेहमान का आगमन


७ नवम्बर २०१० को निताशा पुरी जो की कनाडा के वेस्टर्न ओंटेरियो विश्वविद्यालय में मेडिकल की चतुर्थ वर्ष की छात्रा है समग्र में २० दिनों के लिए आई हुई थी | वह यहाँ पर रहकर देहरादून के प्रमुख होमियोपैथी तथा आयुर्वेदिक डॉक्टर से मिली तथा उनके द्वारा दिए गए उपचारों को सीखा तथा समझा | वह समग्र में रहकर बलवंत जो की समग्र के केयर टेकर है के साथ मिलकर समग्र के कार्यो में मदद भी करती थी | निताशा समग्र में रहकर बहुत खुश थी | वह समग्र से २४ नवम्बर को गई |

Wednesday, December 1, 2010

समग्र से विजय की विदाई

२० अक्टूबर २०१० को विजय ने समग्र छोड़ दिया - शुभकामनायें

नेहरु ग्राम में आयोजित निशुल्क ट्यूशन केंद्र का दौरा


डॉ प्रदीप , माता पिता , डॉ कैरेन व सुचित्रा ने नेहरु ग्राम में शिव मंदिर में चलने वाली निशुल्क ट्यूशन क्लासेस का निरिक्षण किया | यह केंद्र समग्र द्वारा चलाया जा रहा है | श्रीमती मीना खंगाल्वल यंहा की शिक्षिका है | यहाँ आने वाले बच्चे इन क्लासेस से खुश है | उन्होंने समग्र मंत्र गाया व ध्यान लगाया | डॉ कैरेन ने सभी लोगो को मिठाई व टौफ़ी वितरित की |

समग्र का भूमि पूजन





दिनांक २ नवम्बर २०१० को समग्र के स्थायी कार्यालय के लिए खरीदी गई भूमि का पूजन डॉ प्रदीप ने परिवार के साथ किया | श्री वेदवसु शास्त्री जी ने हवन पूरे विधि विधान से कराया | यह भूमि देहरादून के न्यू वसंत विहार छेत्र में है| आशा है की शीघ्र ही यहाँ निर्माण कार्य प्रारंभ होगा - शुभकामनाये |

अचार बनाना


२७ नवम्बर २०१० को 'समग्र' सिलाई प्रशिक्षण केंद्र , मोहितनगर का अंतिम दिन था | महिलओं को श्रीमति सुचित्रा द्वारा लहसुन का अचार बनान सिखाया गया |

समग्र का वार्षिकउत्सव






२८ अक्टूबर २०१० को समग्र में विशेष उत्सव था | समग्र का देहरादून में एक वर्ष पूरा हुआ |समग्र के संस्थापक डॉ प्रदीप व कैरेन के विवाह के २५ वर्ष पुरे हुए तथा समग्र द्वारा आयोजित सात प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन भी हुआ | इस आयोजन में १३५ लडकियों व महिलओं को प्रमाणपत्र , सिलाईकिट व ब्यूटी किट दी गयी | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ समग्र में पढने वाले बच्चो द्वारा समग्र मंत्र तथा देश भक्ति गीत के साथ किया गया | इसके बाद में समग्र ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमति सुचित्रा अग्रवाल ने यहाँ उपस्तिथ लोगो को समग्र द्वारा चलाये गए कार्यक्रम तथा तथा समग्र की उपलब्धियां बताई | अंतिम रूप में सभी लोगो के लिए नास्ते तथा चाय का प्रबंध भी किया गया | इस कार्यक्रम में डॉ प्रदीप , डॉ कैरेन उनके माता पिता ,श्रीमती सुचित्रा तथा बीना जोशी के अतिरिक्त समग्र के को-ओर्डीनेटर श्रीमती मंजू ,राधा ,राजकुमारी ,सुमन , संतोष , नीतू ,सुमन यादव ,मीना तथा सचिन के अतिरिक्त समग्र के अन्य सदस्य उपस्तिथ थे | रात्रि में धन्यवाद् भोज का आयोजन किया गया |

Wednesday, October 13, 2010

नेहरूग्राम में ट्यूशन क्लास प्रारम्भ





समग्र की तरफ से नेहरूग्राम में ट्यूशन क्लास शुरू करा दिया गया है आज समग्र की टीम नेहरूग्राम ट्यूशन सेंटर का दौरा किया इस सेंटर पर श्रीमती मीना बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही है सेंटर पर लगभग ३५ बच्चे है ट्यूशन पढ़ने के बाद , घर जाने से पहले बच्चों को ध्यान व प्राणायाम कराया जाता है चित्र एक में ध्यान में बैठे बच्चे व चित्र दो व तीन में बच्चों को समझाती हुई श्रीमती मीना

Friday, October 8, 2010

समग्र मोहित नगर में निशुल्क ट्यूशन क्लासेस




समग्र , देहरादून में मजदूर वर्ग के बच्चो के लिए निशुल्क ट्यूशन क्लासेस श्याम को चलाई जा रही है बच्चो का उत्साह देखकर सभी खुश है गाँधी जयंती पर यंहा निबंध प्रतियोगिता हुई
चित्र में सचिन सर बच्चो को सवाल कराते हुए