Tuesday, December 7, 2010

अधोईवाला में ट्यूशन तथा सिलाई केंद्र





दिनांक ६-१२-२०१० को समग्र द्वारा देहरादून के अधोईवाला छेत्र में गरीब महिलओं व लडकियों के लिए निशुल्क सिलाई केंद्र तथा वहां रहने वाले गरीब बच्चो के लिए निशुल्क ट्यूशन क्लास्सेस शुरू की गई । सिलाई कार्यक्रम के लिए २५ महिलायों का पंजीकरण किया गया । सिलाई कार्यक्रम की प्रशिक्षिका श्रीमती सरला होंगी । महिलाये इस कार्यक्रम लेकर बहुत उत्साहित थी ।
इस छेत्र में रहने वाले गरीब बच्चो हेतु निशुल्क ट्यूशन क्लास्सेस का आयोजन भी इसी केंद्र पर किया गया । ट्यूशन क्लास्सेस के लिए ३८ बच्चो का पंजीकरण किया गया । इस कार्यक्रम की प्रशिक्षिका सुमन यादव होगी । कार्यक्रम के अंत में सचिन यादव ने बच्चो को समग्र मंत्र तथा ध्यान लगाना बताया । इन कार्यक्रमों का शुभारम्भ श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने किया

On 6-12-2010 a free sewing training centre as well as free coaching classes were inaugurated by Samagra. 24 ladies registered themselves for the sewing centre. The instructor of the sewing program is Mrs. Sarala. The trainees were very excited about the program.
Also free coaching classes will be held for the economically backward students. The instructor for this program will be Ms. Suman Yadav. At the end of the program Mr. Sachin Yadav will teach the children yoga and meditation. The inauguration of the program was done by Mrs. Suchitra Agrawal, Managing Trustee, Samagra.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!