Saturday, July 31, 2010

ट्यूशन क्लासेस




समग्र सेंटर, मोहित नगर में ट्यूशन पढने के लिए आने वाले बच्चे | बारिश होने के बावजूद भी बच्चे बड़े उत्साह के साथ यहाँ आ रहे हैं | चित्र १ में सुनीता जी , चित्र २ में तनु , तथा चित्र ३ में सचिन बच्चो को पढ़ाते हुए |

Friday, July 30, 2010

फतेहपुर सिलाई सेंटर

फतेहपुर , हरबर्टपुर में समग्र द्वारा सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है | यह प्रशिक्षण तीन महीने का है , लगभग दो महीने महिलाए व लड़किया सिलाई का प्रशिक्षण ले चुकी है | श्रीमती राजकुमारी व श्रीमती मंजू (समग्र परिवार ) ने फतेहपुर के इस सिलाई सेंटर का भ्रमण किया |

Friday, July 23, 2010

अधोईवाला में स्थित सिलाई सेंटर का भ्रमण




आज समग्र टीम अधोईवाला , देहरादून में स्थित समग्र द्वारा संचालित गरीब महिलओं व लड़कियों के लिए निशुल्क चलाये जा रहे सिलाई सेंटर में गये | वहा की संचालक बेबी व प्रशिक्षिका मीनाक्षी जी उपस्तिथ थी | जो महिलओं को सिलाई सीखा रही थी | वहाँ सभी प्रशिक्षार्थी संतुस्ट व उत्साहित थे | चित्रों में वहाँ आने वाली महिलाये व लड़कियाँ |

चमनपुरी में समग्र टीम का भ्रमण



२२-७- २०१० आज समग्र टीम के सदस्य चमनपुरी ,माजरा देहरादून में स्तिथ समग्र के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र गये थे | वहाँ ३० लड़कियाँ तथा महिलाये विभिन्न प्रकार के बैग व कपडे सुंदर ढंग से बना रही थी | श्रीमती मंजू व राजकुमारी जी ने महिलओं तथा लड़कियों से बातचीत की | चित्रों में सेंटर में उपस्तिथ लड़कियाँ व महिलाये तथा उनके द्वारा बनाये गये बैग व कपडे |

समग्र सेंटर में - ट्यूशन क्लासेस




आज १९ -०७ २०१० से समग्र सेंटर मोहित नगर में गरीब बच्चो के लिए नि शुल्क टयूशन क्लासेस शुरू की गयी |
इसकी उदघोषणा समग्र की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमति सुचित्रा अग्रवाल ने की | इसमें क्लास १ से ६ तक के बच्चो को शिक्षा दी जायेगी | टयूशन क्लासेस का संचालन सुनीता जी ,सचिन व तनु कर रहे है | छोटे बच्चो को चार्ट के माध्यम से तथा बड़े बच्चो को व्यक्तिगत रूप से पढाया जायेगा | चित्रों में क्लासेस में आने वाले बच्चे तथा साथ में सुनीता जी |

Thursday, July 15, 2010

सिलाई सेंटर ओपन - अधोईवाला में


दिनांक १४ जुलाई २०१० को अधोईवाला , चुना भट्टी के इलाके में समग्र संस्था द्वारा भट्टा मजदूरों के परिवारों की महिलाओं व लड़कियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ (श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल समग्र ट्रस्टी ) द्वारा किया गया | यह एक गंदी बस्ती है | श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल समग्र ट्रस्टी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने से जीवन में सुधार की समस्याओं के बारे में बताया |
यह कार्यक्रम तीन महीने के लिए है व ३५ महिलाएं सिलाई सीखेगी | प्रशिक्षक श्रीमती मीनाक्षी है , जो स्वयं इसी क्षेत्र से है , कार्यक्रम में मंजू , राजकुमारी , नीतू , बेबी झां का सहयोग रहा |पहले व दूसरे चित्र में महिलओं व लड़कियों को संबोधित करती समग्र ट्रस्टी तथा तीसरे चित्र में सिलाई सिखने के लिए आये लोग |

स्पीच थिरेपी




समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए आने वाले बच्चे | चित्र १ में स्पीच थिरेपी के लिए आने वाला अंश साथ में सचिन |

Tuesday, July 13, 2010

समग्र - जून महीने की रिपोर्ट

SAMAGRA

Monthly Report for June - 2010

School visit Schools were closed, therefore we could not visit any one of them for speech therapy.

Clinical Input-

Rahul was given speech therapy 4 times. (Stammer+ Misarticulation)

Afajar was given speech therapy2 times. (Delayed Speech and language with Hearing impairment )

Pronjal was given speech therapy 15 times. (Stammer)

Anup was given speech therapy 2 times. (Misarticulation)

Hargun was given speech therapy 2 times. (Misarticulation)

Ansh was given speech therapy 10 times. (Stammer)

Anmol was given speech therapy 3 times. (Misarticulation)

Aditi was given speech therapy 7 times. (Delayed speech and language with hearing impairment)

Rishab was given speech therapy 3 times. (Stammer)

Surabhi was given Speech therapy 3 times. (Stammer)

Chirayu was given speech therapy 3 times. (Stammer)

Parth was given speech therapy one time. (Attention deficit hyperactive disorder)

Visits-

15th June- Vijay visit to Chamanpuri Samagra center.

16th June- Haidar visit to Smith nagar Samagra sub center for teaches children.

18th June- Haidar visit to Smith nagar Samagra sub center for teaches children.

19th June- Haidar visit to Smith nagar Samagra sub center for teaches children.

21st June- Haidar visit to Smith nagar Samagra sub center for teaches children.

23rd June- Haidar visit to Smith nagar Samagra sub center for teaches children.

25th June- Haidar visit to Smith nagar Samagra sub center for teaches children.

Others-

7th June- SIHI come back from tracking.

7th June- Suchitra (trustee Samagra) , Rajkumari , Manju visit to Chamanpuri for the inauguration sewing and couching classes.

11th June- Haidar came from Canada for a month in Samagra.

15th June- In Ladpur, inauguration swing classes by Samagra Trustee Suchitra.

28th June- Audiometer purchase by SAMAGRA.


शुरू हुई - स्कूल में ग्रुप स्पीच थिरेपी



आज मै नए सत्र (२०१०-११) से स्कूल में बच्चो के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी करने के लिए गया | जब मै पहले इस स्कूल में जाता था, तो कूल १५ बच्चो के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी करता था , लगभग सात महीने इन बच्चों के साथ काम करने के बाद बच्चों की स्पीच रिकवर हो गयी , पर अभी भी कुछ बच्चे है, जिनके साथ काम करने की जरूरत है | और आज उन्ही बच्चों के स्पीच थिरेपी किया | मैंने ये सारी बाते स्कूल की प्रधानाचार्य (श्रीमती अरूणा ) को बताया | चित्र में शोभा फ्लैश कार्ड से और बच्चों को स्पीच थिरेपी करा रही है | आज शोभा ने बताया की जब हम प्रधानाचार्या के कमरे में जाते है तो 'मैडम ' शब्द नहीं बोल पाते | इसी तरह शोभा ने अन्य कई अनुभव बच्चों व हमारे साथ शेयर किया |

Monday, July 12, 2010

स्पीच थिरेपी के साथ योग



चित्र में समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए आने वाले बच्चे | इन बच्चो को स्पीच थिरेपी के साथ योग का भी प्रशिक्षण दिया जाता है |

Sunday, July 11, 2010

हैदर समग्र में अंतिम दिन



दिनांक ९-७-२०१० को समग्र में हैदर का अंतिम दिन था | दिनांक १० -७-२०१० को हैदर समग्र से चली गयी | जाने से एक दिन पहले हैदर ने समग्र परिवार के साथ एक पार्टी की | चित्रों में हैदर समग्र परिवार के साथ |

Friday, July 9, 2010

स्पीच थिरेपी



आज समग्र में ४ बच्चो को स्पीच थिरेपी दी गयी | चित्र में थिरेपी के लिए आने वाला अंश तथा दुसरे चित्र में स्पीच थिरेपी के लिए प्रयोग कि जाने वाली सामग्री |

Wednesday, July 7, 2010

स्पीच थिरेपी




आज समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए तीन नए बच्चे आये |

Monday, July 5, 2010

एफ. आर. आई विजिट




३-७-२०१० को हैदर एफ. आर. आई. घूमने गयी | चित्र १ तथा २ में हैदर एफ. आर. आई. के विभिन्न हिस्सों में , तथा चित्र ३ में यहाँ स्थित संग्रहालय का दृश्य | हैदर ने एफ. आर. आई. बिल्डिंग तथा उसमे स्थित संग्रहालय भी देखा |
इसके अलावा आज समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए तीन बच्चे आये |

Saturday, July 3, 2010

स्पीच थिरेपी संगीत के साथ



आज समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए आने वाले प्रांजल ने कैसिओ के साथ स्पीच थिरेपी कि | चित्र में प्रांजल कैसिओ के साथ स्पीच थिरेपी करता हुआ साथ में हैदर |

Friday, July 2, 2010

महिलाओं ने सीखा- अचार बनाना




दिनांक १-०७-२०१० को स्मिथनगर में स्थित समग्र के सेंटर में महिलाओं को लहसून का अचार बनाना सिखाया गया| पहले और दूसरे चित्र में सुचित्रा महिलाओं को अचार बनाने कि प्रक्रिया बताते हुए | तीसरे चित्र में सुचित्रा यहाँ पढने आने वाले बच्चो को लहसून के लाभ के बारे में बताते हुए |