Thursday, July 15, 2010

सिलाई सेंटर ओपन - अधोईवाला में


दिनांक १४ जुलाई २०१० को अधोईवाला , चुना भट्टी के इलाके में समग्र संस्था द्वारा भट्टा मजदूरों के परिवारों की महिलाओं व लड़कियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ (श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल समग्र ट्रस्टी ) द्वारा किया गया | यह एक गंदी बस्ती है | श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल समग्र ट्रस्टी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने से जीवन में सुधार की समस्याओं के बारे में बताया |
यह कार्यक्रम तीन महीने के लिए है व ३५ महिलाएं सिलाई सीखेगी | प्रशिक्षक श्रीमती मीनाक्षी है , जो स्वयं इसी क्षेत्र से है , कार्यक्रम में मंजू , राजकुमारी , नीतू , बेबी झां का सहयोग रहा |पहले व दूसरे चित्र में महिलओं व लड़कियों को संबोधित करती समग्र ट्रस्टी तथा तीसरे चित्र में सिलाई सिखने के लिए आये लोग |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!