Thursday, May 20, 2010

सीही के.के.एम्.में




























आज सीही ने के.के.एम्.लिप्रोसी कालोनी विजिट किया के.के.एम्.कालोनी में श्री रतनाकर जी से मिले व कालोनी में कार्यरत लोंगो से सीही ने बातचीत की श्री रतनाकर जी ने कालोनी के बारे में विस्तार से सीही को बताते हुए कहा किइस कालोनी में लगभग सत्तर लोग कार्य कर रहे है इनके कार्य करने का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का है श्री रतनाकर जी ने कालोनी के चारो तरफ का भ्रमण कराकर कालोनी के कैम्पस के बारे में विस्तार से बताया कालोनी में कार्य कर रही महिलाओं से सीही ने बात भी किया व सीही ने अपने बारे में भी बताया कि हम कनाडा से आयें है अंतिम चित्र में श्री रतनाकर सीही को कालोनी के बारे में बताते हुए पांचवे चित्र में कालोनी में
कार्य कर रही महिलाओं से बातचीत करते सीही चौथे चित्र में चादर बना रही महिला

Today SIHI visited the K.K.M. leprosy colony at Nalapani and Taraparbat. There they met Shri Ratnakar and the people working in K.K.M. Shri Ratnakar told them that about 70 people live here. Their working hours are 8:00 a.m.- 5:00 p.m. He also told them about the colony. The group also met the women and talked to them. In the pictures the SIHI group learning about the work being done.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!