Sunday, March 7, 2010

मीनू ..

मीनू पिछले एक हप्ते से श्री गुरू राम राय मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल में नाक , कान , गला विभाग में भर्ती थी , इस एक हप्ते में डाक्टर ने मीनू की सारी जांचे की | मीनू को सुनाई की समस्या थी , और हो सकता था कि दवा व आपरेशन से मीनू का सुनना सामान्य जाता पर यह संभव न हो सका ,और अंत में डाक्टर ने मीनू को हियरिंग एड अर्थात सुनाई की मशीन लगाने के लिए सलाह दी , मीनू के परिवार वाले सुनाई की मशीन खरीदने में समर्थ नहीं थे | इसके बाद समग्र द्वारा मीनू को सुनाई की मशीन फ्री में दिलवाया गया | और अब मीनू सुनाई की मशीन लगाकर सुन सकती है, और अपने काम आसानी से कर सकती है | मीनू कक्षा सातवीं में पढ़ाई करती है | मशीन लगाने के बाद हास्पिटल के डाक्टरों ने मीनू से बात किया ,औए अब मीनू और उसके परिवार के लोग खुश है |इस चित्र में मीनू के साथ मीनू की दादी माँ|

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!