Friday, November 27, 2009

स्पीच थिरेपी और स्कूल विजिट




आज विजय प्राथमिक स्कूल (कांवली , देहरादून) में गए व लगभग २२५ बच्चों का स्पीच स्क्रीनिंग किये जिसमे से लगभग १८ बच्चे मिले जिन्हें बोलने में कभी-कभी रूकावट होती है | स्पीच स्क्रीनिंग के बाद विजय ने स्कूल की प्रधानाध्यापक से बच्चों के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी की बात की |स्कूल की प्रधानाध्यापक ने बच्चों के साथ स्पीच थिरेपी के लिए सप्ताह में एक बार आने को कहा है | अब समग्र टीम स्कूल में बच्चों के साथ काम करने के लिए सप्ताह में एक बार स्कूल में जाया करेगी |चित्र एक , दो व् तीन में समग्र में आये बच्चे स्पीच थिरेपी का अभ्यास करते हुए |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!