Tuesday, February 23, 2010

के. के. एम. और तारा पर्वत





आज दिनांक २३ फरवरी को मेहमानों ने के .के. एम. और तारा पर्वत(लिप्रोसी कालोनी) का दौरा किया | के. .एम. कालोनी में जाकर मेहमानों ने कालोनी के महिलाओं से बातचीत किया व उनके द्वारा हाथ से बनाए गए चादर, टावल , इत्यादि वस्तुएं भी खरीदी | चित्र एक में के.के.एम.कालोनी में अनेक रंगों के उन, इस उन से कालोनी की महिलाएं कपड़े बनाती है |चित्र सात व आठ में के.के.एम.कालोनी में मार्केटिंग करने के बाद केनेडियन मेहमान बैठकर आराम करते हुए |चित्र दो में डाक्टर प्रदीप के साथ केनेडियन मेहमान के.के.एम.कालोनी का भ्रमण करते हुए |चित्र तीन में तिब्बतन सेटेलमेंट ऑफिस के हेड डाक्टर प्रदीप स्वागत करते हुए , इस तिब्बतन ऑफिस में केनेडियन मेहमानों ने भ्रमण किया , जहां पर लोग हैंडलूम से कपड़े बना रहे थे |और चित्र चार ,पांच व छः में तारा पर्वत का सीन |चित्र चार में तारा पर्वत के लोग हाथ से बनाते हुए कपड़े |चित्र पांच में तारा पर्वत के आस -पास के स्थान को मेहमानों को दिखाते हुए डाक्टर प्रदीप, तथा चित्र छः में डाक्टर प्रदीप तारा पर्वत के लोंगो से बातचीत करते हुए |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!