Tuesday, February 16, 2010

नेहारुग्राम , सिलाई ....



नेहारुग्राम में महिलाएं सिलाई मन लगाकर सीख रही है | नेहारुग्राम में जो महिला सिलाई सिखाती है, उनका नाम श्रीमती संतोष है , श्रीमती संतोष ने बताया कि अभी सेंटर शुरू हुए लगभग बीस दिन हुए है | इन बीस दिनों में काज करना , बटन लगाना , चार तरह के फ्राक की कटिंग करना व बनाना इत्यादि सिखाया जा चुका है |(इस चित्र में बीच में बैठी श्रीमती संतोष ) श्रीमती संतोष ने बताया कि अब पेटीकोट सिखाया आ रहा है | महिलाओं ने बताया कि यह सिलाई सेंटर खुल जाने से हम खुश है , क्योंकि हमारे गांव में कही पर येसा सेंटर नहीं था, जहां पर हम लोग सिलाई सीखने को जाते |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!