Wednesday, January 20, 2010

समग्र खबर

समग्र में दिनांक २१ जनवरी को सिलाई का उद्दघाटन होने जा रहा है , जिसके लिए आज से ही तैयारी की जा रही है जैसे - सिलाई वाली मशीन लाना , धागा, कैची इत्यादि | यह सिलाई कार्यक्रम तीन महीने का होगा , तथा इसके लिए २५ महिलाएं नामांकन करवा चुकी है | इसके अलावा समग्र में दो महीने का कंप्यूटर कोर्स समाप्त हो गया है , जिसका प्रमाण पत्र दिनांक २१ जनवरी अर्थात कल बच्चों को वितरित किया जाएगा |आज समग्र में श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल (समग्र ट्रस्टी) ने विजय व अनिल को स्पेशल सब्जी बनाना सिखाया | और आज के.के.एम्.के सब सेंटर ब्रह्मपुरी (लिप्रोसी कालोनी) के आठ लोंगो को सुनाई की मशीन दिया गया , विजय इन सब लोंगो का कान की सुनाई की जांच करने के बाद इन आठ लोंगो को सुनाई की मशीन दिए |

2 comments:

  1. Vijay- great! you and Anil are going to be very busy..Good. Your posts are reading better and better..
    Best wishes!

    ReplyDelete
  2. thank you very very much sir. i wish you i and Anil sir

    ReplyDelete

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!