Monday, June 22, 2009

अमिता

अमिता बंशीपुर ,देहरादून कक्षा दस में पढ़ती है |पिछले तीन महीने से समग्र आश्रम में सिलाई प्रशिक्षण के लिए आती है| अमिता तीन महीने समग्र आश्रम में आने के बाद यह बतायी की हमें बोलने में कभी-कभी मुश्किल होती है , अमिता ने बताया कि जब मै शुरू में सिलाई प्रशिक्षण के लिए समग्र आश्रम में आती थी तो, मै अपनी समस्या किसी को बताना नही चाहती थी | लेकिन आज मै अपनी दो सहेलियों के साथ समग्र में अपनी समस्या (हकलाने की ) के बारे में बात करने के लिए आयी हूँ |विजय (स्पीच थिरेपिस्ट ) ने अमिता से उसकी समस्या के बारे में बात किया व् अमिता को हकलाने के बारे में जानकारी दी |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!