Saturday, December 19, 2009

गांव विजिट

दिनांक १७ दिसंबर को समग्र टीम (विजय ,अनिल, दीपक )पिताम्बरपुर, देहरादून गांव में जाकर समग्र के बारे में जानकारी दी | पिताम्बरपुर गांव में एक प्राथमिक स्कूल था , जिसमे पिताम्बरपुर गांव के सभी बच्चे पढ़ते है | इस स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात कर समग्र टीम ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चे की जांच की जिसमे से दो येसे बच्चे मिले जिनको सुनने में समस्या थी ,स्कूल की मैडम का कहना था कि , ये बच्चे बहुत कम बोल पाते है , समग्र स्पीच थिरेपिस्ट विजय ने बच्चे को हियरिंग एड लगाकर बात की तो मैडम काफी हैरान थी कि यह तो काफी अच्छा बोल रहा है | और मैडम ने चार येसे बच्चे का नाम बताया जो बच्चे हकलाते थे , इन हकलाने वाले बच्चे के बारे में स्कूल के मैडम का कहना था कि इनकी जुबान नीचे से सटी है, जिसकी वजय से बच्चा हकलाता है , जबकि यह गलत धारणा है, जुबान के सटे होने से हकलाने का कोई सम्बन्ध नहीं है | विजय ने स्कूल के मैडम को बताया कि हकलाना एक अलग प्रकार की समस्या है | इसके अलावा के.के.एम्.कालोनी के उप सेंटर पर विजय जाकर तीन लोंगो के कान की जांच की |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!