Saturday, March 27, 2010

टीका राम भट्ट दिनांक २७ मार्च 2010


मै टीका राम भट्ट आज २७ फरवरी को कंप्यूटर से देख कर निकाली जो कि लक्ष्मण झूला कि थी| मुझे यह फोटो बहुत अछी लगी इसलिय इस फोटो को ही भेज रहा हूँ |

टीका राम भट्ट २७/०३/२०१०

Wednesday, March 24, 2010

सुनाई की मशीन व चश्मे ..




मै कोटद्वार में २३ मार्च व जेरीखाल (पौड़ी , उत्तरकाशी ) में २४ को एन.आई.वी.एच.की टीम के साथ सुनाई की जांच व सुनाई की मशीन वितरित करने के लिए गया | इस कैम्प में फ्री सुनाई की मशीन । चश्मे , ह्वील चेयर , बैशाखी , कान व आंख में डालने के लिए ड्राप , इत्यादि सामान वितरित किया गया |कोटद्वार में ५७ सुनाई की मशीन व जेरीखाल में ७८ सुनाई की माशीन लोंगो को दिया गया | और ३०० से अधिक चश्मे वितरित किये गए |पहले चित्र में चश्मे व दूसरे चित्र में सुनाई की मशीन | तीसरे चित्र में राम नवमी के अवसर पे हरिद्वार के हरकी पौरी पर स्नान करने वाले श्र ध्दालूओ की लगी भीड़ |

गुल्लर घाटी

मैं आज दिनांक २२ मार्च को गुल्लर घाटी गाँव में गया | गाँव में श्रीमती नीता से मिला व समग्र के बारे में बताया | श्रीमती नीता अपने गाँव में सिलाई का एक सेंटर खोलना चाहती है | जिसके लिए श्रीमती नीता लगभग १४ लोंगो का नामांकन कर रखा है |समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने बताया कि सिलाई सेंटर खोलने के लिए महिलाओं की संख्या २० से २५ होनी चाहिए | इसके अलावा मै गाँव के लोंगो से मिला व समग्र के काम के बारे में बताया | तथा गाँव में कुछ लोंगो के सुनाई की जांच भी की | और कुछ अभिभावकों को उनके बच्चे के लिए परामर्श भी किया

Sunday, March 21, 2010

गाँव भ्रमण, प्रेम नगर एरिया


आज मैं टीका राम भट्ट और विजय कुमार प्रेम नगर के गॉव मीठी बेरी, अम्बी वाला और स्मित नगर का दौरा किया| मीठीबेरी में प्रधान श्रीमती राधा देवी से मिले| श्रीमती राधा देवी पंद्रह वर्षो से मीठीबेरी गाँव की प्रधान है , व गाँव की सेवा करती आ रही है | समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल मीठीबेरी गाँव में सिलाई सेंटर चलाने के लिए गाँव की प्रधान श्रीमती राधा देवी के पास भेजा | गाँव की प्रधान श्रीमती राधा देवी ने बताया कि हमने लगभग दस लोंगो का नाम लिख रखा है , अभी कुछ बच्चों के स्कूल में परीक्षा चल रही है , और भी लोग सिलाई सीखने के लिए आ रही है | गाँव की प्रधान जी ने बताया कि मै अपने घर जगह का इंतजाम कर दिया है | जहां महिलाएं सिलाई सिख सकती है | इसके अलावा मै विजय ग्राम प्रधान से स्पीच के बारे में चर्चा की व बताया कि समग्र क्या-क्या सेवायें दे रहा है | मैडम (ग्राम प्रधान ) ने बताया कि हमारे गाँव में भी कुछ बच्चे है, जो कि हकलाते है , अब हम आपकी सेवायें लेना चाहते है | अब मैं (विजय) अप्रैल के प्रथम सप्ताह में इस गाँव (मीठीबेरी ) के बच्चों के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी करने जाउंगा | इसके बाद मै और हमारे साथी टीकाराम जी स्मिथ नगर श्रीमती नीतू यादव के घर गए | श्रीमती नीतू जी ने अपने आस-पास के कुछ लोंगो को बुला रखा था , जिनके बच्चे को बोलने की समस्या थी | मैं उन बच्चों की स्क्रीनिंग की व उनके अभिभावकों को परामर्श दिया | एक बच्चे के जीवन की कुछ घटनाएं - नाम -सोनू , उम्र १२ वर्ष , समस्या हकलाहट | सोनू की माता ने बताया कि सोनू अपने साथी से बात करता है , और सोनू का साथी हकलाता है , और इसी वजह से सोनू भी हकलाने लगा है | और अब सोनू के माता-पिता , सोनू के दोस्त से अलग कर दिए है , ताकि सोनू का हकलाना बंद हो जाय |अब स्मिथ नगर के सेंटर पर हप्ते में एक बार (प्रत्येक रविवार सुबह नव बजे से दस बजे तक ) ग्रुप स्पीच थिरेपी के लिए मैं जाउंगा |

Saturday, March 20, 2010

भेजने वाला टीका राम भट्ट २० मार्च 2010




मैं २३ फरवरी को कनाडियन लोगो और डॉक्टर प्रदीप जी के सात के के ऍम,तिब्तियन कोलोनी ओंर तारा पर्वत घूमने के लिय गय थे विजय भाई ने कुछ पिक्चर ली थी उस मे से तीन पिक्चर मै इन्टरनेट पर डाल रहा हूँ|

Friday, March 19, 2010

नेहारुग्राम स्कूल स्क्रीनिंग

आज मैं नेहारुग्राम प्राथमिक स्कूल में गया | स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती सीमा से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के बारे में बात की, तथा प्रिंसिपल जी को समग्र कार्य के बारे में बताया | प्रिंसिपल मैडम ने कुछ समय बाद स्कूल के बच्चों की स्पीच व हियरिंग की जांच करने की हमें अनुमति दी | और मैंने लगभग एक घंटे में, एक सौ बच्चों की स्पीच व हियरिंग की जांच की , जिसमे से दो बच्चे को हकलाने की समस्या थी, तथा तीन बच्चों को तुतलाने की समस्या थी | बच्चों की जांच करने के बाद मैंने प्रिंसिपल मैडम को उन बच्चों की समस्या के बारे में बताया , तथा उन बच्चों के साथ सप्ताह में एक दिन ग्रुप स्पीच थिरेपी करने की बात की | स्कूल की मैडम ने बताया कि अभी २७ मार्च से बच्चों की परीक्षा शुरू होने जा रही है , और ५ अप्रैल को परीक्षा समाप्त हो जायेगी, तब आप बच्चों के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी करने के लिए आ सकते हैं |अब मैं ५ अप्रैल के बाद नेहारुग्राम के इस स्कूल में बच्चों के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी करने के लिए जाउंगा | स्कूल में स्क्रीनिंग करने के बाद मैं नेहरूग्राम गांव में गया ,और श्रीमती संतोष जी से मिला | श्रीमती संतोष जी अपने घर में समग्र की तरफ से सिलाई सिखाने का काम कर रही हैं , इस समय लगभग बीस महिलाएं नेहरूग्राम के इस सेंटर पर सिलाई सीख रही है |इसके अलावा परमानंद (भूतपूर्व समग्र एकाउन्टेन्ट) समग्र में आये व अब परमानंद समग्र में महीने में दो या तीन बार आकर एकाउंट का कार्य करेंगे |

समग्र के साथ मैं टीका राम भट्ट


आज मैंने (टीका राम भट्ट )समग्र मे अनिल,विजय अभिषेक और तारा की फोटो खिंची मैं
फोटो खींचने वाला
टीका राम भट्ट

Monday, March 15, 2010

कार्तिक ..

यह कार्तिक है, कार्तिक समग्र में पिछले दो हप्ते से अपने मम्मी के साथ स्पीच थिरेपी के लिए आता है , कार्तिक को सुनने की समस्या थी, पर अब कार्तिक हियरिंग एड से सुन रहा है , कार्तिक कान के पीछे वाली सुनाई की मशीन लगा रहा है |आज समग्र में श्री टीकाराम जी आये और मैंने टीकाराम जी को समग्र के ब्लॉग के बारे में बताया| अब टीकाराम जी समग्र के ब्लॉग को लिखना जल्द ही शुरू करेंगे |जिससे मेरी थोड़ी हेल्प हो जायेगी |

Saturday, March 13, 2010

समग्र परिवार में अब तारा भी ....




समग्र परिवार में अब तारा भी शामिल हो गयी है , सुबह के समय तारा को स्नान कराने के बाद अनिल (समग्र मैनेजर ) टावल में लपेटकर गोंद में लिए (चित्र एक में)| दूसरे चित्र में डाक्टर प्रदीप बनियावाला स्कूल के अध्यापको के साथ बातचीत करते हुए |तीसरे चित्र में केनेडियन मेहमान समग्र परिवार के साथ फीड बैक देते हुए |तथा चौथे चित्र में तारा |

Wednesday, March 10, 2010

स्कूल विजिट ....





केनेडियन मेहमानों ने साहिल मेमोरियल आर्य समाज स्कूल का दौरा किया , जहां पर ग्रुप स्पीच थिरेपी के लिए मै (विजय ) जाता हूं | मेहमानों ने बच्चे के साथ भजज का आनंद उठाया | पहले चित्र में बच्चो के साथ केनेडियन मेहमान (जिन बच्चो को स्पीच थिरेपी दिया जाता है ) दूसरे चित्र में स्कूल के आचार्य जी व बच्चे के साथ भजन का आनंद उठाते मेहमान |तीसरे चित्र में स्कूल की प्रिंसिपल व टीचर के साथ मेहमान हवं करते हुए , स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अरूणा जी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को हवं का कार्यक्रम होता है जिसमे सभी बच्चे सहित स्कूल के सभी अध्यापक होते है , हवं के समय भजन भी कराया जाता है |तथा चौथे चित्र में डाक्टर प्रदीप , श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल, श्रीमती बीना जोशी व अन्य मिटिंग करते हुए समग्र के बारे में |

Sunday, March 7, 2010

मीनू ..

मीनू पिछले एक हप्ते से श्री गुरू राम राय मेडिकल कालेज एंड हास्पीटल में नाक , कान , गला विभाग में भर्ती थी , इस एक हप्ते में डाक्टर ने मीनू की सारी जांचे की | मीनू को सुनाई की समस्या थी , और हो सकता था कि दवा व आपरेशन से मीनू का सुनना सामान्य जाता पर यह संभव न हो सका ,और अंत में डाक्टर ने मीनू को हियरिंग एड अर्थात सुनाई की मशीन लगाने के लिए सलाह दी , मीनू के परिवार वाले सुनाई की मशीन खरीदने में समर्थ नहीं थे | इसके बाद समग्र द्वारा मीनू को सुनाई की मशीन फ्री में दिलवाया गया | और अब मीनू सुनाई की मशीन लगाकर सुन सकती है, और अपने काम आसानी से कर सकती है | मीनू कक्षा सातवीं में पढ़ाई करती है | मशीन लगाने के बाद हास्पिटल के डाक्टरों ने मीनू से बात किया ,औए अब मीनू और उसके परिवार के लोग खुश है |इस चित्र में मीनू के साथ मीनू की दादी माँ|

Saturday, March 6, 2010

हरबर्टपुर व साधना केंद्र आश्रम


मार्च ५ को केनेडियन मेहमानों ने हरबर्टपुर व साधना केंद्र आश्रम व कालसी का दौरा किया | पहले चित्र में हरबर्टपुर पहुंचने के बाद डाक्टर सचिन श्रीवास्तव व प्रवीण (काल्पनिक नाम ) केनेडियन मेहमानों के साथ परिचय करते हुए |परिचय करने के बाद मेहमानों ने अमान व प्रवीण के साथ बात किया , अमान व प्रवीण को बोलने में कभी-कभी रूकावट होती है | चित्र दो में अमान व प्रवीण के साथ केनेडियन मेहमान | इसके बाद डाक्टर सचिन के साथ मेहमान साधना केंद्र आश्रम गये | साधना केंद्र आश्रम के स्वामी जी के जन्म दिन के अवसर पर , साधना केंद्र आश्रम के स्कूल के बच्चों के द्वारा अनेक कार्यक्रम जैसे - कविता , भजन, नाटक , योगा इत्यादि प्रस्तुत किया गया |(चित्र तीन में साधना केंद्र आश्रम के बच्चे योगा करते हुए |इसके बाद मेहमानों ने कालसी में अशोक की शिला को देखने गए |

Tuesday, March 2, 2010

समग्र, फरवरी महीने की रिपोर्ट -

SAMAGRA

Monthly Report for February 2010

School visit for group speech therapy -



School Name

Total children

NO. of session

Average

Prathmik school Kanvali phase 1

15

1

15

Dayanand Junior high school Laxmanchauk

14

2

7

Prathmik school Baniyavala

5

1

5

Total

34

4

8.5


Clinical Input-


Awanish was given special schooling 10 times. (mental retardation)

Indesh was given speech therapy 3 times.(Misarticulation )

Sonu was given special schooling 13 times. (slow learner )

Roshan was given special schooling 5 times. (slow learner)

Ashika was given speech therapy 2 times.(attention deficit hyperactive disorder)

Varun was given speech therapy 1 times.(Misarticulation)

Amit was given speech therapy 1 times.(stammer)

Meenu was given hearing aid.(16 years/F)

Hearing aid repairing one pair.

Counseling for using hearing aid 2 session।


Visits-


3rd February Vijay visit to Baniyawala village Laxmi’s house for counseling and using of while chair.(because laxmi’s both leg paralysis)

3rd February Vijay visit to national institute of orthopedic handicapped, for issued Laxmi’s while chair.

4th February Vijay visit to Akhil Bharatiya Mahila Ashram Laxmanchauk.(for given hearing aid )

8th Vijay visit to Nai Basti, Premnagar,Deharadun for general awareness about Samagra.

11th February Vijay visit to B.S.A. Office in mayur Bihar Deharadun .

15th Vijay visit to Neharugram village.( sub center of Samagra)

17th Vijay visit to NIVH for bringing hearing aid.

20th February Canadian guest visit to sub center of Samagra in Neharugram village with Dr। Pradeep and Mrs. Suchitra Agrawal (Managing trustee of Samagara)


Others-


5th February Dr. Sachin visited to Samagra.

18th February guest came in Samagra from Canada with Dr. Pradeep.

19th February Canadian guest went to marketing in Deharadun.

19th February Meditation class given by Dr.Pradeep with all Canadian guest. (late evening)

20th February Mrs. Beena (Samagra trustee) visited to Samagra.

21st February guest went to Haridwar with Dr. Pradeep.

23rd February guest visit to K.K.M. , Tara Parvat (leprosy colony) and Tibetan village with Dr. Pradeep.

24th February went to Rishikesh for three days with Dr. Pradeep.

28th February Soniya has gone to Canada.

Monday, March 1, 2010

रंग भरी होली ......





कनाडा से समग्र में आये मेहमानों ने जमकर होली खेला |होली के अवसर पर मेहमानों ने श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल के घर पर दोपहर का भोजन किया | डाक्टर प्रदीप व श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल के परिवार के साथ मेहमानों का फोटो (चित्र नंबर एक ) | केनेडियन मेहमानों ने पिचकारियों में रंग भरकर खूब एक दूसरे व अन्य लोगों के ऊपर बरसाया | श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने होली के अवसर पर मेहमानों को गुजिया , पुरी, इत्यादि खिलाया , मेहमानों ने होली पर खूब आनंद उठाया |चित्र चार में श्री किरन जी पिचकारी में रंग भरते हुए तथा साथ में मेगन , टीम व प्रदीप |