Sunday, March 21, 2010

गाँव भ्रमण, प्रेम नगर एरिया


आज मैं टीका राम भट्ट और विजय कुमार प्रेम नगर के गॉव मीठी बेरी, अम्बी वाला और स्मित नगर का दौरा किया| मीठीबेरी में प्रधान श्रीमती राधा देवी से मिले| श्रीमती राधा देवी पंद्रह वर्षो से मीठीबेरी गाँव की प्रधान है , व गाँव की सेवा करती आ रही है | समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल मीठीबेरी गाँव में सिलाई सेंटर चलाने के लिए गाँव की प्रधान श्रीमती राधा देवी के पास भेजा | गाँव की प्रधान श्रीमती राधा देवी ने बताया कि हमने लगभग दस लोंगो का नाम लिख रखा है , अभी कुछ बच्चों के स्कूल में परीक्षा चल रही है , और भी लोग सिलाई सीखने के लिए आ रही है | गाँव की प्रधान जी ने बताया कि मै अपने घर जगह का इंतजाम कर दिया है | जहां महिलाएं सिलाई सिख सकती है | इसके अलावा मै विजय ग्राम प्रधान से स्पीच के बारे में चर्चा की व बताया कि समग्र क्या-क्या सेवायें दे रहा है | मैडम (ग्राम प्रधान ) ने बताया कि हमारे गाँव में भी कुछ बच्चे है, जो कि हकलाते है , अब हम आपकी सेवायें लेना चाहते है | अब मैं (विजय) अप्रैल के प्रथम सप्ताह में इस गाँव (मीठीबेरी ) के बच्चों के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी करने जाउंगा | इसके बाद मै और हमारे साथी टीकाराम जी स्मिथ नगर श्रीमती नीतू यादव के घर गए | श्रीमती नीतू जी ने अपने आस-पास के कुछ लोंगो को बुला रखा था , जिनके बच्चे को बोलने की समस्या थी | मैं उन बच्चों की स्क्रीनिंग की व उनके अभिभावकों को परामर्श दिया | एक बच्चे के जीवन की कुछ घटनाएं - नाम -सोनू , उम्र १२ वर्ष , समस्या हकलाहट | सोनू की माता ने बताया कि सोनू अपने साथी से बात करता है , और सोनू का साथी हकलाता है , और इसी वजह से सोनू भी हकलाने लगा है | और अब सोनू के माता-पिता , सोनू के दोस्त से अलग कर दिए है , ताकि सोनू का हकलाना बंद हो जाय |अब स्मिथ नगर के सेंटर पर हप्ते में एक बार (प्रत्येक रविवार सुबह नव बजे से दस बजे तक ) ग्रुप स्पीच थिरेपी के लिए मैं जाउंगा |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!