आर्य समाज स्कूल में जय प्रकाश पहले चित्र में बच्चों के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी करते हुए | दूसरे चित्र में सफ़ेद सर्ट में एक बालक जो हियरिंग एड लगा रखा है | इस बच्चे को सुनने की समस्या थी , विजय ने इस बच्चे का हियरिंग जांच कर सुनने वाली मशीन जब लगाए तो बच्चा बहुत खुश हुआ , अब यह बच्चा हियरिंग एड की सहायता से आसानी से सून सकता है , पर हियरिंग एड लगाने के बाद स्पीच थिरेपी देना बहुत जरूरी होता है , इसलिए समग्र स्पीच थिरेपिस्ट विजय इस स्कूल में हप्ते में एक बार जाकर इस बच्चे के साथ तथा अन्य हकलाने वाले बच्चों को स्पीच थिरेपी दिया करेंगे |
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!