Thursday, December 17, 2009
कंप्यूटर क्लास और हियरिंग एड
चित्र एक में बच्चों को कंप्यूटर के बारे में बताती सीमा, सीमा पिछले एक सप्ताह से इन बच्चों को कंप्यूटर सिखा रही है | समग्र में ये बच्चे सप्ताह में ६ दिन कंप्यूटर सीखने के लिए आते है | इस कम्पूटर कोर्स की अवधि तीन महीने की है , जिसमे से एक एक महीना पूरा हो गया है | दोसरे चित्र में दीपक एक बच्चे को पढ़ा रहें है , दीपक उत्तर प्रदेश के वाराणासी के है ,दीपक विशेष शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा ( मानसिक मंदता में ) किए है, तथा समग्र में लगभग दो महीने के लिए आए है |चित्र तीन में के .के .एम.कालोनी के लोंगो के लिए हियरिंग एड , विजय समग्र स्पीच थिरेपिस्ट ने के. के.एम.कालोनी में जाकर लोंगो का हियरिंग चेक कर जिनको हियरिंग एड की जरूरत थी , उनका दो पासपोर्ट साइज फोटो व राशन कार्ड की फोटो कापी जमा कराकर एन.आई.वी.एच.से पारित कराया |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!