Wednesday, December 9, 2009
स्पीच थिरेपी
चित्र एक में श्री रमेश चन्द सक्सेना (उम्र ५२ वर्ष ) को वोकल एक्सरसाइज कराते हुए विजय , रमेश जी को अभी हाल में ही दौरा पड़ने के कारण वोकल कार्ड पैरालाईस हो गया है , रमेश जी की मेडिसीन चल रही है , जोलीग्रांट होस्पीटल के डाक्टर ने स्पीच थिरेपी कराने को कहा ताकि वोकल कार्ड नार्मल हो जाए |चित्र दो में आयुष को स्पीच थिरेपी
कराते हुए विजय | आयुष दून गर्ल्स स्कूल में पढ़ता है तथा आयुष को बोलने में रूकावट होती है | आयुष पिछले एक हप्ते से समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए आ रहा है |चित्र तीन में मनीष (काल्पनिक नाम ) अपनी मम्मी के साथ ,मनीष की मम्मी ने बताया की मेरा बेटा अभी ठीक से बोल नही पाता , समग्र स्पीच थिरेपिस्ट विजय ने मनीष की मम्मी को परामर्श दिया |चित्र चार में आयुष कनाडा के बोर्ड के साथ | चित्र चार में जय प्रकाश (समग्र वालेंटियर ) बच्चों को इन्टरनेट के बारे बताते हुए |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!