Wednesday, December 23, 2009

समग्र न्यूज



पहले चित्र में जय प्रकाश को गिफ्ट देते विजय कुमार |दूसरे चित्र में रामलाल कठपुतली बनाते हुए , समग्र टीम रामलाल के गांव में जाकर एक स्कूल में बच्चों से बातचीत की व रामलाल जी से भी मिले |तीसरे चित्र में क्रिसमस की तैयारी करते बच्चे | तथा चौथे चित्र में आर्य समाज के स्कूल में ग्रुप स्पीच थिरेपी का एक दृश्य | पांचवे चित्र में कम्प्यूटर क्लास के बच्चे जय प्रकाश के साथ , जय प्रकाश समग्र में लगभग पांच महीने अपनी सेवायें दी , जय प्रकाश समग्र टीम के साथ स्कूल में स्पीच थिरेपी सेशन व गांव विजिट इसके अलावा वन टू वन परामर्श तथा समग्र बेबसाईट पर व समग्र ब्लॉग पर भी काफी सेवाए दी | छठे चित्र में जय प्रकाश की विदाई के उपलक्ष में एक साथ सभी डीनर पर ,(श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल , श्री पियुष, सुयष तथा जयप्रकाश |

Saturday, December 19, 2009

गांव विजिट

दिनांक १७ दिसंबर को समग्र टीम (विजय ,अनिल, दीपक )पिताम्बरपुर, देहरादून गांव में जाकर समग्र के बारे में जानकारी दी | पिताम्बरपुर गांव में एक प्राथमिक स्कूल था , जिसमे पिताम्बरपुर गांव के सभी बच्चे पढ़ते है | इस स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात कर समग्र टीम ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चे की जांच की जिसमे से दो येसे बच्चे मिले जिनको सुनने में समस्या थी ,स्कूल की मैडम का कहना था कि , ये बच्चे बहुत कम बोल पाते है , समग्र स्पीच थिरेपिस्ट विजय ने बच्चे को हियरिंग एड लगाकर बात की तो मैडम काफी हैरान थी कि यह तो काफी अच्छा बोल रहा है | और मैडम ने चार येसे बच्चे का नाम बताया जो बच्चे हकलाते थे , इन हकलाने वाले बच्चे के बारे में स्कूल के मैडम का कहना था कि इनकी जुबान नीचे से सटी है, जिसकी वजय से बच्चा हकलाता है , जबकि यह गलत धारणा है, जुबान के सटे होने से हकलाने का कोई सम्बन्ध नहीं है | विजय ने स्कूल के मैडम को बताया कि हकलाना एक अलग प्रकार की समस्या है | इसके अलावा के.के.एम्.कालोनी के उप सेंटर पर विजय जाकर तीन लोंगो के कान की जांच की |

Thursday, December 17, 2009

कंप्यूटर क्लास और हियरिंग एड

चित्र एक में बच्चों को कंप्यूटर के बारे में बताती सीमा, सीमा पिछले एक सप्ताह से इन बच्चों को कंप्यूटर सिखा रही है | समग्र में ये बच्चे सप्ताह में ६ दिन कंप्यूटर सीखने के लिए आते है | इस कम्पूटर कोर्स की अवधि तीन महीने की है , जिसमे से एक एक महीना पूरा हो गया है | दोसरे चित्र में दीपक एक बच्चे को पढ़ा रहें है , दीपक उत्तर प्रदेश के वाराणासी के है ,दीपक विशेष शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा ( मानसिक मंदता में ) किए है, तथा समग्र में लगभग दो महीने के लिए आए है |चित्र तीन में के .के .एम.कालोनी के लोंगो के लिए हियरिंग एड , विजय समग्र स्पीच थिरेपिस्ट ने के. के.एम.कालोनी में जाकर लोंगो का हियरिंग चेक कर जिनको हियरिंग एड की जरूरत थी , उनका दो पासपोर्ट साइज फोटो व राशन कार्ड की फोटो कापी जमा कराकर एन.आई.वी.एच.से पारित कराया |

Monday, December 14, 2009

समग्र समाचार

रिया (काल्पनिक नाम) अपनी मम्मी के साथ स्पीच थिरेपी सेशन में | रिया अभी ५ वर्ष की है , तथा रिया का घर कुल्हाल , पोंटा (हिमांचल प्रदेश ) में है | रिया को पिछले ४ महीने से अचानक सुनने की समस्या आ गयी है , रिया की स्पीच नार्मल है , लेकिन कुछ दिन पहले से रिया बोलना बंद कर दी , तब रिया के माता पिता समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए लेकर आए | समग्र स्पीच थिरेपिस्ट विजय ने बताया की रिया को अब हियरिंग एड की जरूरत है |इसके अलावा आयुष स्पीच थिरेपी के लिए आया समग्र में| तथा अवनीश को स्पेशल स्कूलिंग दिया गया | और प्राथमिक स्कूल कावंली में टीचर के साथ चर्चा व बच्चों के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी किया गया |

Wednesday, December 9, 2009

स्पीच थिरेपी




चित्र एक में श्री रमेश चन्द सक्सेना (उम्र ५२ वर्ष ) को वोकल एक्सरसाइज कराते हुए विजय , रमेश जी को अभी हाल में ही दौरा पड़ने के कारण वोकल कार्ड पैरालाईस हो गया है , रमेश जी की मेडिसीन चल रही है , जोलीग्रांट होस्पीटल के डाक्टर ने स्पीच थिरेपी कराने को कहा ताकि वोकल कार्ड नार्मल हो जाए |चित्र दो में आयुष को स्पीच थिरेपी
कराते हुए विजय | आयुष दून गर्ल्स स्कूल में पढ़ता है तथा आयुष को बोलने में रूकावट होती है | आयुष पिछले एक हप्ते से समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए आ रहा है |चित्र तीन में मनीष (काल्पनिक नाम ) अपनी मम्मी के साथ ,मनीष की मम्मी ने बताया की मेरा बेटा अभी ठीक से बोल नही पाता , समग्र स्पीच थिरेपिस्ट विजय ने मनीष की मम्मी को परामर्श दिया |चित्र चार में आयुष कनाडा के बोर्ड के साथ | चित्र चार में जय प्रकाश (समग्र वालेंटियर ) बच्चों को इन्टरनेट के बारे बताते हुए |

Sunday, December 6, 2009

ग्रुप स्पीच थिरेपी

आर्य समाज स्कूल में जय प्रकाश पहले चित्र में बच्चों के साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी करते हुए | दूसरे चित्र में सफ़ेद सर्ट में एक बालक जो हियरिंग एड लगा रखा है | इस बच्चे को सुनने की समस्या थी , विजय ने इस बच्चे का हियरिंग जांच कर सुनने वाली मशीन जब लगाए तो बच्चा बहुत खुश हुआ , अब यह बच्चा हियरिंग एड की सहायता से आसानी से सून सकता है , पर हियरिंग एड लगाने के बाद स्पीच थिरेपी देना बहुत जरूरी होता है , इसलिए समग्र स्पीच थिरेपिस्ट विजय इस स्कूल में हप्ते में एक बार जाकर इस बच्चे के साथ तथा अन्य हकलाने वाले बच्चों को स्पीच थिरेपी दिया करेंगे |

Wednesday, December 2, 2009

Monthly Report for November 2009

School visit for speech therapy -

School Name

Total children

NO. of session

Average

Shahid Vivek Gupta Prathmik school

10

1

10

Doon girls school

16

4

4

Total

26

5

5.2

Speech support group conducted one time- Average Attendance- 4

Clinical Input-

Awanish was given special schooling 16 times. (slow learner)

Dimpi was given speech therapy 5 times. (Delayed speech and language with Cerebral palsy )

Shiwani was given speech therapy 2 times. (Misarticulating)

Om was given speech therapy one time. (Stammer)

Isafak was given speech therapy 2 times.(Misarticulating)

Khushi was given speech therapy 2 times. (Misarticulating)

Paras was given speech therapy 2 times. (Stammer)

Vishvendra was given speech therapy 4 times. (Stammer with Mental retardation)

Satpal was give speech therapy 2 times. (Stammer)

Visits-

2nd November visit Telwala village and given general information about Samagra.

4th November visit Shree Guru Ram Rai Inter collage in Mohit nagar.

5th November visit L.D. Nursery Public school and educated teachers about Stammering and others disabilities.

6th November Screening Shahid Vivek Gupta Prathmik school (Speech and hearing).

6th November Dr.Sachin and Jai Prakash went to Doon Girls school given presentation about Stammering.

7th November visit Arya Samaj Mahila Ashram and school and Talking to teachers about Stammering and hearing. and given general information about Samagra.

12th Vijay visit to National institute for the visually handicapped (NIVH) for bring hearing aid.

16th November visit to Doon girls school for speech screening.

18th November Vijay went to K.K.M. for hearing screening.

23rd November visit Harbansawala Prathmik school for given general information about Samagra.

25th November visit Shree Guru Ram Rai Junior high school for Stammering Awareness.

27th November screening (speech and hearing) Prathmik school Kanvali.

Others-

16th November Dr. Sachin visited samagra.

11th November three month computer course and stretching course completed at Samagra sub center Premnagar, Deharadun.

16th November Opening of computer class at Samagra.