आज सुबह सीही बनियावाला स्कूल गए, स्कूल में सीही ने बच्चों के साथ गेम्स खेले व बच्चों से बातचीत किया , सीही ने स्कूल के प्रधानाचार्य से व स्कूल के अन्य टीचर से भी बातचीत किया , स्कूल की प्रधानाचार्य ने बाताया कि , स्कूल में दो सौ दस बच्चे है जो कि बनियावाला गांव के आस- पास के है , इस स्कूल में बच्चे के साथ सीही लगभग दो घंटे व अलग -अलग क्लास में जाकर बच्चों से बातचीत की व स्कूल विजिट के बाद सीही स्मिथ नगर , प्रेमनगर नीतू के घर गए , दोपहर का लंच सीही ने नीतू के घर पर ही किया , लंच करने के बाद नीतू के बच्चों के साथ सीही ने गेम्स खेले , दोपहर के तीन बजे ट्यूशन के लिए बच्चे नीतू के घर आ गए , ये बच्चे प्रतिदिन ट्यूशन के लिए नीतू के घर पर दो घंटे के लिए आते है , इन बच्चों को सीही ने दो घंटे पढ़ाया , और पढ़ाने के अलावा सीही ने बच्चों को बहुत सारे गेम्स भी खेलने को बताया , पहले व दूसरे चित्र में बच्चों को पढ़ाते सीही तथा साथ में यश व प्रियंका , प्रियंका आज ही समग्र से जुडी है एक वालेंटियर के रूप में , प्रियंका का घर देहरादून में ही है , प्रियंका अपनी पढ़ाई दिल्ली में करती है , तीसरे चित्र में नीतू मैडम से बात करती सोहिनी (सीही स्टुडेंट ) , चौथे चित्र में ट्यूशन के बच्चों के साथ सीही व नीतू मैडम , चित्र ५ व ६ में ट्यूशन के बच्चों के साथ सीही , चित्र ७ व ८ में बनियावाला स्कूल के बच्चों के साथ सीही व स्कूल के अध्यापक चित्र आठ में बनियावाला स्कूल की प्रधानाचार्य सीही को स्कूल के बारे बताती हुई
Saturday, May 22, 2010
बनियावाला स्कूल व स्मिथ नगर विजिट
आज सुबह सीही बनियावाला स्कूल गए, स्कूल में सीही ने बच्चों के साथ गेम्स खेले व बच्चों से बातचीत किया , सीही ने स्कूल के प्रधानाचार्य से व स्कूल के अन्य टीचर से भी बातचीत किया , स्कूल की प्रधानाचार्य ने बाताया कि , स्कूल में दो सौ दस बच्चे है जो कि बनियावाला गांव के आस- पास के है , इस स्कूल में बच्चे के साथ सीही लगभग दो घंटे व अलग -अलग क्लास में जाकर बच्चों से बातचीत की व स्कूल विजिट के बाद सीही स्मिथ नगर , प्रेमनगर नीतू के घर गए , दोपहर का लंच सीही ने नीतू के घर पर ही किया , लंच करने के बाद नीतू के बच्चों के साथ सीही ने गेम्स खेले , दोपहर के तीन बजे ट्यूशन के लिए बच्चे नीतू के घर आ गए , ये बच्चे प्रतिदिन ट्यूशन के लिए नीतू के घर पर दो घंटे के लिए आते है , इन बच्चों को सीही ने दो घंटे पढ़ाया , और पढ़ाने के अलावा सीही ने बच्चों को बहुत सारे गेम्स भी खेलने को बताया , पहले व दूसरे चित्र में बच्चों को पढ़ाते सीही तथा साथ में यश व प्रियंका , प्रियंका आज ही समग्र से जुडी है एक वालेंटियर के रूप में , प्रियंका का घर देहरादून में ही है , प्रियंका अपनी पढ़ाई दिल्ली में करती है , तीसरे चित्र में नीतू मैडम से बात करती सोहिनी (सीही स्टुडेंट ) , चौथे चित्र में ट्यूशन के बच्चों के साथ सीही व नीतू मैडम , चित्र ५ व ६ में ट्यूशन के बच्चों के साथ सीही , चित्र ७ व ८ में बनियावाला स्कूल के बच्चों के साथ सीही व स्कूल के अध्यापक चित्र आठ में बनियावाला स्कूल की प्रधानाचार्य सीही को स्कूल के बारे बताती हुई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!