समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा मैडम सहित श्रीमती मंजू मैडम और श्रीमती राजकुमारी मैडम ने स्मिथ नगर के सेण्टर को देखने गयी स्मिथ नगर के इस सेंटर पर लगभग चालीस बच्चों को श्रीमती नीतू मैडम अपने ही घर पर रोज एक घंटे कोचिंग देती है इस कोचिंग सेंटर पर वे सभी बच्चे आते है ,जो अन्य जगह पर कोचिंग की फीस नहीं दे सकते सुचित्रा मैडम ने बच्चों से बातचीत किया व सभी बच्चों की कापी को भी चेक किया , जिसमे बच्चे अपने होम वर्क किये थे सुचित्रा मैडम ने बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया इसके साथ ही सुचित्रा मैडम ने सभी बच्चों को एक - एक टॉफी भी दिया इस सेंटर पर बच्चे मन लगाकर रोज एक घंटे पढ़ने आते है इन बच्चों को श्रीमती नीतू मैडम अंग्रेजी के बेसिक शब्द को बच्चों को सिखा रही है (पहले चित्र में सुचित्रा मैडम बच्चों की कापी को चेक करती , दूसरे चित्र में समग्र का बोर्ड सभी बच्चों के साथ , तीसरे चित्र में बच्चों के साथ सुचित्रा मैडम , मंजू मैडम , राजकुमारी मैडम तथा टीचर नीतू मैडम (खडी है ) चौथे चित्र में कोचिंग के सभी बच्चे एक साथ खड़े है व हंस रहे है
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!