Thursday, May 13, 2010

सिध्द स्कूल में पेपर मेकिंग व कबड्डी










चित्र एक , दो व तीन में स्कूल के बच्चों के साथ कबड्डी खेलते सीही चौथे चित्र में स्कूल के बचे पेपर बनाते हुए चतरा ५ व ७ में स्कूल के प्रधानाध्यापक स्कूल के बारे में बताते हुए चित्र ६ में स्कूल का एक दृश्य तथा चित्र आठ में स्कूल के बच्चे मसाला बनाकर पैक करते हुए पहाडो में सिध्द स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अन्य कौशल भी सिखाये जा रहे है , जैसे पेपर बनाना , मसाला बनाना , कारपेंटर का काम , बिजली रिपेयरिंग का काम , सिलाई का काम , कढाई का काम , व अन्य स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में ये सभी अन्य कौशल के लिए अलग से एक ४५ मिनट का सेशन रखा गया है सभी बच्चों को बारी - बारी से मौक़ा मिलता है प्रत्येक विभाग में में बच्चों की पोस्टिंग एक महीने के बाद बदलती रहती है हमने स्कूल के बच्चे से बातचीत की , बच्चों ने बताया कि हमें अपने स्कूल में मजा आता है क्योंकि पढ़ाई के साथ -साथ स्कूल में हमें अन्य कौशल भी सिखाने को मिलते है

(clockwise from top):-1., 2., 8. SIHI students playing kabaddi with the schoolchildren.3. The schoolchildren learning the art of paper making. 4., 6., 7. The principal telling them about the school. 5. Students learning how to make spices.


























No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!