Friday, November 20, 2009

कंप्यूटर क्लास और ध्यान ..



पहले चित्र में कंप्यूटर क्लास ख़त्म होने के बाद ध्यान करते बच्चे व् दूसरे चित्र में जय प्रकाश (समग्र वालेंटियर )बच्चों को कंप्यूटर सिखाते हुए | इसके अलावा आज दून बालिका स्कूल में हकलाने वाले बच्चों को साथ ग्रुप स्पीच थिरेपी दिया गया | तथा , के.के.एम्.कालोनी (लिप्रोसी कालोनी ) के लगभग १७ लोंगो के कान की जांच विजय ने किया , जिसमें से चार लोंगो को हियरिंग एड की जरूरत है , अब इसके बाद जिन्हें हियरिंग एड की जरूरत है , उनके लिए विजय एन.आई.वी .एच.से हियरिंग एड पारित कराने की कोशिश करेंगे |

1 comment:

  1. wow- looks so nice! Yes, teach children the art o sitting still for some time - just make sure that this does not become a DOGMA....

    ReplyDelete

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!