Saturday, November 7, 2009

समग्र एक्टिविटीज



पहले चित्र में अवनीश पढ़ाई कर रहा |अवनीश इसके पहले कभी स्कूल नही गया है ,इसलिए अवनीश को शुरू से पढ़ना व् लिखना सिखाया जा रहा है |दूसरे चित्र में एल.डी.नर्सरी पब्लिक स्कूल के अध्यापकों के साथ मीटिंग , जिसमे जय प्रकाश अध्यापकों को बता रहें हैं की हकलाने वाले बच्चों की मदद कैसे की जा सकती है | विजय ने उन्हें अन्य विकलांगता के बारे में जानकारी दी ,जैसे कम सुनाई देना, मानसिक मंद इत्यादि |तीसरे चित्र में जय प्रकाश बच्चों का स्पीच स्क्रीनिंग करते हुए तथा पांचवे चित्र में स्कूल के बच्चों व् अध्यापकों का एक दृश्य |चौथे चित्र में कम्पयूटर क्लास |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!