आज स्मि
थ नगर में ट्यूशन क्लास शुरू हुआ | लगभग २० बच्चों ने अपना नामांकन कराया | ये सभी बच्चे ६ से १२ वर्ष के है | इन सभी बच्चों को श्रीमती नीतू रोज एक घंटे ट्यूशन देती है | श्रीमती नीतू अपने ही घर पर इन सब बच्चों को ट्यूशन देती है |आज श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल समग्र ट्रस्टी ने स्मिथ नगर के इस सेंटर पर जाकर सभी बच्चे व उनके अभिभावक से बातचीत की व श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने बताया कि इया ट्यूशन क्लास शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जो बच्चे ट्यूशन फीस नहीं दे सकते उन लोंगो के लिए है | चित्र एक व दो में बच्चों के साथ उनके अभिभावक तथा चित्र तीन में समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल के श्रीमती नीतू |
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!