Thursday, April 29, 2010
Wednesday, April 28, 2010
समग्र समाचार पेपर में
Tuesday, April 27, 2010
सिलाई का समापन व ब्यूटीशीयन का शुभारम्भ
चित्र पांच में सुचित्रा मैडम के साथ महिला सामाख्या की चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीमती गीता गैरोला दीप प्रज्वलित करती हुई , तथा चित्र तीन में श्रीमती बीना जोशी व श्रीमती गीता गैरोला प्रमाण पत्र वितरित करती हुई |तथा चित्र दो , चार , सिक्स , सात , व आठ में बैठी महिलाए व लडकिया तथा उनके द्वारा बनाए गए कपडे दीवालो प
Saturday, April 24, 2010
सिलाई व ब्यूटीशीयन
a
सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रशिक्षु कटिंग से सम्बंधित विशिष्ट जानकारी लेते हुए ,साथ में सुचित्रा मैडम (चित्र एक व दो में )|तथा दूसरे चित्र में ब्यूटीशीयन संबंधी जानकारी लिखती हुई कार्यक्रम की प्रशिक्षु , व जानकारी लिखवाती हुई सुचित्रा मैडम | शनिवार का दिन ब्यूटी टिप्स लिखवाने के लिए निश्चित किया गया है |
Thursday, April 22, 2010
स्पीच थिरेपी
Wednesday, April 21, 2010
Sunday, April 18, 2010
ब्यूटीशियन व स्पीच थिरेपी
Friday, April 16, 2010
स्पीच थिरेपी एंड ट्यूशन क्लास
चित्र एक में श्रीमती नीतू बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हुई | चित्र दो में श्रीमती नीतू जी के घर पर ग्रुप स्पीच थेरपी का एक दृश्य |चित्र तीन में रिशब (बड़ा बच्चा ) व शाहिल को समग्र में स्पीच थेरपी देते विजय कुमार | चित्र तीन में जो बची दिख रही है , उसका नाम गुरुदीप है यह बची पोंटा (हिमांचल प्रदेश ) की है , और आज १५ अप्रैल को अपने पापा व मम्मी के साथ समग्र में स्पीच थेरपी के आयी थी | गुरुदीप तीन वर्ष की हो गयी है , केवल कुछ शब्द ही बोल पाती है |
Wednesday, April 14, 2010
ब्यूटीशियन कोर्स शुरू ...
Monday, April 12, 2010
सिलाई व योग
समग्र में सिलाई के आख़िरी महीने में सिलाई सीखती महिलाएं व तीसरे चित्र में योग करते विजय |यह सिलाई कोर्स तीन महीने का था | इसके बाद तीन महीने का ब्यूटिशियन के कोर्स के लिए २५ लोंगो ने पंजीकरण करवा लिया है , यह ब्यूटिशियन कोर्स १४ अप्रेल से शुरू होने जा रहा है |ब्यूटिशियन कोर्स को लोंगो को सिखाने के लिए समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने स्पेशल टीचर कल्पना का चयन किया है |
Friday, April 9, 2010
Wednesday, April 7, 2010
समग्र - मार्च महीने का रिपोर्ट
SAMAGRA
Monthly Report for March 2010
School were not going because examination was स्टार्टेड
Clinical Input-
Amanuddin was given counseling on a phone 3 times।(Stammer)
Nonu was given speech therapy 6 times।(delayed speech )
Kartik was given speech therapy 8 times।(delayed speech with hearing impairment)
Rishab was given speech therapy 1 time.(Stammer)
Visits-
5th March Canadian guest visit to Herbartpur, Sadhana Kendra Ashram, Kalasi (Ashokan edict) and meet Dr।Sachin Shrivastava.
6th March Canadian guest visit to Dayanand junior high school Laxmanchuk with Vijay kumar।
9th Shyam Rang and Dayan (Canadian guest)visit ti Akhil Bharatiy Mahila Ashram Laxmanchuk with Mrs।Suchitra Agrawal.
11th March Dr.Pradeep , Mrs.Suchitra Agrawl , Vijay kumar visit to HECAO Sanstha in Ambiwala, Premnagar, Deharadun and Nitu’s house in Smith nagar Deharadun, and Baniyawala Prathmik school ।
12th March Vijay went to Kunvawala village for given hearing aid।(Shanti 65 year’s old hard of hearing)
18th March Vijay went to NIVH for bring hearing aid।
21 March Vijay and Teekaram visit to Mitheeberi village, Ambiwala village, and Smith nagar Budding bloom
nursery school in Smith nagar , Deharadun , for a general awareness about Samagra
22 March Vijay Visit to Gullarghati village and door to door contact.(for assessment of hearing and speech
Others-
1st March Samagra family Holi celebration with Canadian guest।
2nd March Canadian guest went to Bhuvaneshvaree Mahila Ashram Tiharee Garawal, Anjanisen, with Dr। Pradeep.
6th March Canadian guest went to Masooree SIDH with Dr। Pradeep.
8th March Parmendra came in Samagra as a visitor, he is from Indor।
10th March Canadian guest has gone to
12th March Samagra family meeting with Dr। Pradeep and Mrs.Suchitra Agrawal.
15th March Anil went to Ghaziyabad Dr। Pradeep house.
17th March Paramanad came in Samagra for Accounting work।
25th March Vijay went to his home Jaunpur, Uttar Pradesh for a week.
Monday, April 5, 2010
ट्यूशन क्लास ...
आज स्मिथ नगर में ट्यूशन क्लास शुरू हुआ | लगभग २० बच्चों ने अपना नामांकन कराया | ये सभी बच्चे ६ से १२ वर्ष के है | इन सभी बच्चों को श्रीमती नीतू रोज एक घंटे ट्यूशन देती है | श्रीमती नीतू अपने ही घर पर इन सब बच्चों को ट्यूशन देती है |आज श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल समग्र ट्रस्टी ने स्मिथ नगर के इस सेंटर पर जाकर सभी बच्चे व उनके अभिभावक से बातचीत की व श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने बताया कि इया ट्यूशन क्लास शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जो बच्चे ट्यूशन फीस नहीं दे सकते उन लोंगो के लिए है | चित्र एक व दो में बच्चों के साथ उनके अभिभावक तथा चित्र तीन में समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल के श्रीमती नीतू |