Sunday, January 24, 2010

पहला दिन सिलाई का



समग्र आश्रम में सिलाई सेंटर खुलने के बाद पहले दिन सिलाई सीखती महिलाएं व लड़कियां ( दूसरे चित्र में) तथा पहले चित्र में विजय कुमार अवनीश को पढ़ाते हुए | अवनीश बचपन से ही स्कूल नहीं गया है , पर अब विजय अवनीश को लिखना पढ़ना सिखा रहे है , अवनीश का घर बिहार में है, अवनीश के पिता मोहित नगर देहरादून में मजदूरी का काम करते है और किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहें है ,अवनीश के पिता जी के कहने पर विजय अवनीश को प्रतिदिन एक घंटे पढ़ाते है |इसके अलावा आज निलुत्पल को समग्र में स्पीच थिरेपी दिया गया |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!