Thursday, January 14, 2010
स्पीच थिरेपी
समग्र में आज निलुत्पल (१३ वर्ष हकलाहट ) स्पीच थेरेपी के लिए अपने पापा व मम्मी के साथ आया समग्र में आया | निलुत्पल के पापा ओ.एन.गी.सी. देहरादून में नौकरी करते हैं | निलुत्पल के माता पिता आसाम के रहने वाले है | निलुत्पल की मम्मी ने बताया कि जब निलुत्पल ६ वर्ष का था, तभी से बोलने में परेशानी होती थी इसे पर हमने सोचा कि यह अपने आप ठीक हो जायेगी , लिकिन अब निलुत्पल बोलने में कभी-कभी ज्यादा अटक जाता है , इसलिए अब हम लोग परेशान है और निलुत्पल की स्पीच थिरेपी करवाना चाहते है | समग्र स्पीच थिरेपिस्ट ने निलुत्पल के पापा व मम्मी को बताया कि निलुत्पल को ठीक होने में कम से कम एक वर्ष लग सकता है , इसलिय धैर्य रखें व निलुत्पल का स्पीच थिरेपी करवायें | इसके अलावा अरबिंद ( २८ वर्ष हकलाहट ) स्पीच थिरेपी के लिए आये | अरबिंद पटियाला से एम्.टेक .कर रहें हैं , अरबिंद ने बताया कि अब हमारी स्पीच काफी ठीक हो गयी है , अरबिंद ने यह भी बताया कि उसकी वजह यह है कि मैंने अपनी स्पीच के बारे में सोचना कम कर दिया है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!