निशांत व् विवेक (वाराणासी उत्तर प्रदेश से )समग्र आश्रम में दो सप्ताह रहे व् स्पीच थिरेपी लिए |निशांत व् विवेक को हकलाने की समस्या थी, दो सप्ताह स्पीच थिरेपी लेने के बाद बहुत खुश थे |दूसरे चित्र में निशांत व् विवेक सबसे आगे व् दायें विजय, तथा बायें डॉ.सचिन तथा पीछे पवन अनिल व् सुरेन्द्र पाल(काली पगडी) |पहले चित्र में सुरेन्द्र पाल एक बच्चे को स्पीच थिरेपी देते हुए |बच्चे का नाम इशु है ,तथा इशु को स्वलीनता (autism) की समस्या है |इशु लगभग एक महीने से समग्र आश्रम में सप्ताह में तीन दिन स्पीच थिरेपी के लिए आता है |
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!