Friday, June 26, 2009

हकलाने व् योग के बारे में जागरूकता


k

समग्र आश्रम की टीम (डा. सचिन ,विजय, परमानंद ,निशु )द्वारा डाकपत्थर प्राथमिक स्कूल में अध्यापकों को हकलाने के बारे में जानकारी दी गयी ,व् योग के बारे में भी जानकारी दी गयी,|सबसे पहले अध्यापकों को हकलाने की एक फ़िल्म दिखाई गई व् इसके बाद अध्यापकों ने चार ग्रुप में अलग-अलग हकलाने व् अन्य विकलांगता के बारे में बीस मिनट तक चर्चा करने के बाद अलग- अलग प्रजेंटेसन दिया |इसके अलावा अध्यापकों को योग व् ध्यान के बारे में भी बताया गया |चित्र तीन में अमन डंग मोटरसाइकिल के बारे में प्रजेंटेसन देते हुए |तथा चित्र दो में योग व् ध्यान करते अध्यापक |चित्र एक में ग्रुप चर्चा |इसके अलावा समग्र आश्रम के स्पीच सपोर्ट ग्रुप के साथी (सुरेन्द्र ,परमानंद , विनीत ,रूपेश ,)भी अध्यापकों के सामने एक प्रजेंटेसन दिया |

No comments:

Post a Comment

Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!