Thursday, June 18, 2009
योग प्रशिक्षण व् हकलाने से सम्बंधित जानकारी
डाकपत्थर ,देहरादून, प्राथमिक स्कूल में विभिन्न स्थानों से आये अध्यापकों के साथ समग्र टीम का इन्टेरेक्सन |समग्र योग से सम्बंधित बुनियादी जानकारी व् हकलाने से सम्बंधित मुद्दों के बारे में जानकारी दिया | समग्र आश्रम के ट्रस्टी डा.सतेन्द्र ने बताया की योग से मनुष्य का शारिरीक व् मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहता है , और इसके लिए जरूरी है की हम वर्त्तमान में जीना सीखें |क्योंकि जहां शरीर है वहां मन नही ,और जहां मन है वहां शरीर नही |नियमित रूप से योग कराने से हम अपने मन को एकाग्र कर पाते हैं | इस दौरान अध्यापकों ने एक घंटे योग करके इसे गहराई से जानने का प्रयास किया (चित्र दो में ) , वही हकलाने के बारे में कुछ अध्यापकों ने खुलकर चर्चा किया व् समग्र आश्रम के क्रिया कलाप के बारे में जाना | इस कार्यक्रम में ७२ अध्यापकों सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अन्य शिक्षा अधिकारी भी भाग लिए |चित्र एक में परमानंद के साथ अमन फोन पर स्पीच थिरेपी का अभ्यास करते | (विजय)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!