आज समग्र की टीम हरबंश वाला गांव में गयी , जहां पर समग्र की टीम ने गांव वालों को समग्र के कार्य के बारे बताया , गांव में एक मानसिक मंद बच्ची थी जिसकी उम्र बीस वर्ष थी , समग्र की टीम ने इस मानसिक मंद बच्ची का विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी व विकलांग बच्चों को सरकार पेंशन दे रही है, इसके बारे में भी समग्र की टीम ने बच्ची के अभिभावक को जानकारी दी इसके अलावा समग्र में शाम को सिलाई कार्यक्रम व छोटे बच्चों के लिए ट्यूशन रोज की तरह मिस्टर सचिन यादव द्वारा पढ़ाया गया .
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!