Thursday, September 23, 2010

गांव विजिट

आज समग्र की टीम हरबंश वाला गांव में गयी , जहां पर समग्र की टीम ने गांव वालों को समग्र के कार्य के बारे बताया , गांव में एक मानसिक मंद बच्ची थी जिसकी उम्र बीस वर्ष थी , समग्र की टीम ने इस मानसिक मंद बच्ची का विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी व विकलांग बच्चों को सरकार पेंशन दे रही है, इसके बारे में भी समग्र की टीम ने बच्ची के अभिभावक को जानकारी दी इसके अलावा समग्र में शाम को सिलाई कार्यक्रम व छोटे बच्चों के लिए ट्यूशन रोज की तरह मिस्टर सचिन यादव द्वारा पढ़ाया गया .

Wednesday, September 22, 2010

स्पीच थिरेपी

आज समग्र में तीन बच्चों को स्पीच थिरेपी दिया गया - आदिती , अंश व अनंत ,आदिती (५ वर्ष ,सुनाई में समस्या ) आज समग्र में दो महीने के बाद स्पीच थिरेपी के फिर से आयी , क्योंकि आदिती का घर समग्र से काफी दूर है , आदिती की स्पीच पहले से बेटर है , अंश (६ वर्ष हकलाहट )नियमित रूप से समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए आ रहा है , अनंत (साढे तीन वर्ष ) की स्पीच अब नार्मल हो गयी है , आज के दो महीने पहले जब अनंत समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए आया था उस समय अनंत की स्पीच नहीं थी पर,

समग्र, अगस्त महीने की रिपोर्ट

SAMAGRA

Monthly Report for August - 2010

School visit –
School Name , Total children , No of session , Average

Dayanand Junior High
School Laxmanchauk- 7 1 7

Prathmik School
Panditwari- 4 1 4


Clinical Input-

Ansh was given Speech therapy 12 times (Stammer)
Ayush was given Speech therapy 2 times (Stammer)
Ananta was given Speech therapy 13 times (ADHD)
Haragun Kaur was given Speech therapy one time. (DSL)
Chinna was given Speech therapy 5 times. (ADHD)
Prashant was given Speech therapy 4 times.(Stammer)
Raju was given Speech therapy one time. (Stammer)

Visits-

2nd August visit Prathamik School Panditwari.
4th August visit Mayur Vihar (Education office)
5th August Prathamik School Barowala.
6th August visit Prathamik School Ambiwala.
9th August visit Ambiwala Village and village Pradhan.
11th August visit Panditwari School for Speech screening.
12th August visit Neharugram Prathamik School.
19th August visit Dharampur Education office.
27th August visit Sudhdhowala Prathmik School.

Others-
Continuous sewing and Tuition class at Samara center.
Done 6 Audiometry during this months.
15th August celebrated Independence Day each Samagra center.
20th August three months sewing class Finish at Brahmpuri Samagra sub center.

Saturday, September 18, 2010

स्पीच थिरेपी




समग्र में स्पीच थिरेपी का अभ्यास करते बच्चे ये दोनों बच्चे (चित्र एक में ) समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए सप्ताह में दो या तीन बार आ रहे है , चित्र दो में सचिन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हुए

Friday, September 17, 2010

समग्र ट्यूशन व सिलाई


चित्र एक में ट्यूशन पढ़ते बच्चे व चित्र दो और तीन में समग्र सेंटर पर सिलाई सीखती महिलाएं







Wednesday, September 8, 2010

समग्र मोहित नगर में नया सिलाई सेंटर

बीस अगस्त से समग्र में कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए सिलाई सेंटर शुरू किया गया है , जिसमे शनिवार को हाथ की कढाई सिखाई जाती है , इस कार्यक्रम में किसी सिलाई टीचर को नहीं रखा गया है ,बल्कि जो वालेंटियर अपनी सेवायें देना चाहते है, वही इस कार्यक्रम को चला रहे है , चित्र एक में कढाई सिखाते हुए सुचित्रा , चित्र दो व तीन में महिलाएं स्वयं कढाई करते हुए |

Monday, September 6, 2010

शिक्षक दिवस समारोह




आज समग्र में शाम को पढ़ने आने वाले बच्चों ने शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया , निबंध व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की | जिसमें प्रथम व सेकेण्ड स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए | इस अवसर पर बच्चों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया , इसके अलावा बच्चों को प्राणायाम व ध्यान लगाना सिखाया गया व रोजाना ट्यूशन में आने पर अभ्यास करने का वायदा करवाया , टीचर सचिन यादव को समग्र व कुछ बच्चों ने भेंट दी अंत में सभी बच्चों को स्वल्पाहार दिया गया , इस कार्यक्रम में सुचित्रा , विजय , वन्दना , सचिन एवं अंश उपस्थित थे |पहले चित्र में प्रसन्न मुद्रा में समूह में बच्चे , चित्र दो में पुरस्कार वितरण करते हुए सुचित्रा व वन्दना , तथा तीसरे चित्र में समूह नृत्य करते हुए बच्चे |

Wednesday, September 1, 2010

स्कूल में स्क्रीनिंग


आज समग्र टीम द्वारा लख्खन वाला (सहसपुर , देहरादून ) जूनियर हाई स्कूल में बच्चों के स्पीच व हियरिंग की जांच की जांच की गयी , स्कूल में कुल ८२ बच्चे थे , जिसमे से सात बच्चों को स्पीच की समस्या थी, स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अतुल शर्मा ने कहा की समग्र की टीम का हमारे स्कूल में स्वागत है, उपरोक्त चित्र में स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री अतुल शर्मा समग्र के कार्य के बारे में बच्चो को बताते हुए