आज दिनांक १५ -६-२०१० नत्थनपुर (लाडपुर), आर्यसमाज मंदिर , देहरादून में निशुल्क सिलाई सेंटर का उदघाटन हुआ | श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने इस सेंटर का उदघाटन किया | यहाँ निशुल्क गरीब महिलाओ व लडकियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा | यहाँ इनकी प्रशिक्षक श्रीमती संतोष कुंवर है | सुचित्रा मैडम ने इन महिलाओ को जाग्रत करते हुए आत्मनिर्भय बनने के लिए प्ररित किया | ग्रामप्रधान श्री सेमवालजी ने सहयोग हेतु समग्र को धन्यवाद दिया और आगे सहयोग का आश्वासन दिया| इस कार्यक्रम में कनाडा से आई हैदर, मंजू मैडम ,राजकुमारी मैडम , संतोष मैडम , और सचिन उपस्थित थे |
Today a sewing center was inaugurated in the Arya Samaj Mandir, Nathanpur(Ladpur), Dehradun. Mrs. SuchitraAgrawal inaugurated the center. Here underprivileged women and children will given sewing training free of cost. The instructor is Mrs. Santosh Kunwar. Mrs. Suchitra gave an inspirational speech. The GramPradhan(village head) Mr. Semwal thanked Samagra for their support and pledged to support them in the future. The people present were Heather, Mrs. Manju, Mrs. Rajkumari, Mrs. Santosh and Sachin.
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!