Wednesday, June 30, 2010
अचार बनाना
Monday, June 28, 2010
आडियोमीटर
Sunday, June 27, 2010
हैदर का भ्रमण ऋषिकेश में
हैदर २७-०६ २०१० को ऋषिकेश गयी थी | उनके साथ नीतू मैडम , उनकी लड़की श्वेता , और सचिन भी थे | चित्र १ तथा २ में हैदर गंगा तट पर नीतू और सचिन के साथ तथा चित्र २ में , लक्ष्मण झूले में नीतू मैडम के साथ| चित्र ४ में शाम को हो रही आरती का दृश्य | हैदर यहाँ पर लक्ष्मण झूला , राम झूला , स्वर्गाश्रम , परमार्थ निकेतन तथा गीता भवन देखा | हैदर ने यहाँ शाम को होने वाली गंगा आरती भी देखी | हैदर को ऋषिकेश बहुत पसंद आया |
Saturday, June 26, 2010
ट्यूशन क्लास
Friday, June 25, 2010
Thursday, June 24, 2010
श्रृंगार(Make-up)
समग्र केंद्र पर लास्ट तीन महीने से सौंदर्य प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है | यह उसका अंतिम सप्ताह है |सोमवार को दिन के पार्टी मेकअप में सुचित्रा | मंगलवार को अंजना रात की पार्टी के मेकअप में | बुधवार को काजल को परम्परागत वधु श्रृंगार से सजाया गया तथा बृहस्पतिवार को हैदर जो कि कनाडा से आयी हुई एक मेहमान है, को उत्तर भारतीय वधु के परिधान में श्रृंगार द्वारा सजाया गया |
Samagra center has been running a beautician course for the past 3 months. In the last week a demonstration of the various types of make up was given. Mrs. Suchitra with the afternoon party make-up on Monday. Ms. Anjana with the evening party make-up on Tuesday. Ms. Kajal with the traditional bridal make-up on Wednesday. Heather with make-up and traditional north Indian bridal dress.
Wednesday, June 23, 2010
स्पीच थेरेपी(Speech Therapy)
समग्र में स्पीच थेरेपी के लिए आने वाली अदिति | अदिति को सुनने में परेशानी होती है और वोह शब्द साफ़ भी नहीं बोल पाती | चित्र १ और २ में अदिति और साथ में हैदर | इस महीने अदिति अब तक ६ बार आ चुकी है जिससे उसकी स्पीच बहुत अच्छी हो गयी है |
Aditi, a PWS who comes to Samagra for speech therapy.
1., 2. Aditi with Heather.
हियरिंग एड(Hearing Aid)
आज समग्र में मंजू मैडम के मौसा जी आये नेहरूग्राम से | ये पिछले चार साल से सुनाई की समस्या से जूझ रहे थे समग्र में इनका हियरिंग जांच किया गया व हियरिंग एड दिया गया | अब इनको सुनाने में समस्या नहीं है | चित्र में मंजू मैडम के साथ उनके मौसा जी व हैदर व सचिन |
Today Mrs. Manju's uncle came to Samagra from Nehrugram. He has hearing problems forthe past 4 years. He was given a hearing aid by Samagra.
1. Mrs. Manju, her uncle, Heather and Sachin.
ब्यूटी पार्लर( Beauty Parlour)
आज समग्र में ब्यूटी टीचर सहित सभी ब्यूटी सीख रही लड़कियों ने मिलकर एक महिला को सजाया | चित्र में सजी महिला के साथ सुचित्रा मैडम (पहले चित्र में ) , दूसरे में ब्यूटी टीचर के साथ सजी महिला व तीसरे में सभी के साथ सजी महिला |
Today the course instructor along with the trainees practiced traditional indian bridal make-up on one of the trainees.
1. The trainee along with Mrs. Suchitra.
2. The course instructor and the trainees.
3. The trainee along with the rest of the trainees.
Tuesday, June 22, 2010
स्पीच थेरीपी(Speech Therapy)
टयूशन क्लास(Tuition Class)
Friday, June 18, 2010
ब्यूटीशियन(Beautician)
समग्र में ब्यूटी का प्रशिक्षण चल रहा है , और इस कोर्से का यह दूसरा महीना है | पहले चित्र में हैदर मेहँदी लगवाते हुए व दूसरे चित्र में हैदर के साथ प्रशिक्षु व तीसरे चित्र में सुचित्रा मैडम के साथ ब्यूटी टीचर - कल्पना , मंजू मैडम व हैदर |
The beautician course being run in samagra has been running for the past two months.
1. Heather having mehendi applied on her palms.
2. Heather along with the trainees
3. (L to R) Mrs. Manju, Heather, Ms. Kalpana and Mrs. Suchitra Agrawal.
आज दिनांक १६-६-२०१० को हम समग्र के स्मिथनगर, प्रेमनगर, देहरादून में चलाये जा रहे निशुल्क टयुशन सेंटर में गए | साथ में हैदर और सचिन भी थे | यहाँ बड़े ही अच्छे ढंग से बच्चो को पढाया जा रहा है | चित्र १ और २ में इस सेंटर कि संचालक नीतू बच्चो को पढ़ाती हुई | ३ चित्र में हैदर बच्चो को अंग्रेजी पढ़ाती हुई |
Today we went to Smithnagar, Dehradun where free lessons are being held for underprivileged kids.
1., 2. The coordinator of the center Mrs. Neetu.
3. Heather teaching english to the kids.
Wednesday, June 16, 2010
लाडपुर समग्र सेंटर( लाडपुर Samagra Center)
आज दिनांक १५ -६-२०१० नत्थनपुर (लाडपुर), आर्यसमाज मंदिर , देहरादून में निशुल्क सिलाई सेंटर का उदघाटन हुआ | श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल ने इस सेंटर का उदघाटन किया | यहाँ निशुल्क गरीब महिलाओ व लडकियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा | यहाँ इनकी प्रशिक्षक श्रीमती संतोष कुंवर है | सुचित्रा मैडम ने इन महिलाओ को जाग्रत करते हुए आत्मनिर्भय बनने के लिए प्ररित किया | ग्रामप्रधान श्री सेमवालजी ने सहयोग हेतु समग्र को धन्यवाद दिया और आगे सहयोग का आश्वासन दिया| इस कार्यक्रम में कनाडा से आई हैदर, मंजू मैडम ,राजकुमारी मैडम , संतोष मैडम , और सचिन उपस्थित थे |
Today a sewing center was inaugurated in the Arya Samaj Mandir, Nathanpur(Ladpur), Dehradun. Mrs. SuchitraAgrawal inaugurated the center. Here underprivileged women and children will given sewing training free of cost. The instructor is Mrs. Santosh Kunwar. Mrs. Suchitra gave an inspirational speech. The GramPradhan(village head) Mr. Semwal thanked Samagra for their support and pledged to support them in the future. The people present were Heather, Mrs. Manju, Mrs. Rajkumari, Mrs. Santosh and Sachin.
स्पीच थिरेपी(Speech Therapy)
आज समग्र में सुबह प्रांजल व सुरभि स्पीच थिरेपी के लिए आये | इस चित्र में स्पीच थिरेपी (चित्र एक में ) करते बच्चे ( सुरभि व प्रांजल ) हैदर व सचिन के साथ | सुरभि को बोलने में रूकावट होती है | सुरभि का घर बिजनौर में है व अभी सुरभि अपने नानी के घर आयी है , और समग्र में स्पीच थिरेपी के लिए आज से आना शुरू किया है | तथा चित्र दो में बच्चे अपने अभिभावक के साथ , व साथ में हैदर व सचिन |
Today Pranjal and Surbhi came to Samagra for speech therapy
1. The kids along with Sachin and Heather.
2. The kids and their parents.
निरंजनपुरी(Niranajanpuri)
Monday, June 14, 2010
हिंदी लेस्सन (Hindi Lesson)
आज हैदर को पलाश और सचिन ने हिंदी का लेशन दिया | हैदर ने बहुत ही जल्द हिंदी के कुछ शब्द सिख लिए है जैसे - आप कैसे है , मेरा नाम हैदर है | हिंदी में शब्द ,नंबर और भी बहुत कुछ सिखा | हैदर बहुत जल्दी अच्छी हिंदी बोलने लगी है|हैदर सुबह हिंदी लेसन लेती है और और स्पीच थेरेपि के लिए आने वाले बच्चो के लिए कार्ड बनाती है | श्याम को हैदर इन्ही कार्ड कि मदद से स्पीच थेरेपी में बच्चो को मदद करती है |
Today Heather was taught hindi by Palash and Sachin. She takes hindi lessons in the morning and makes flashcards for assistance during speech therapy.
Sunday, June 13, 2010
स्पीच थेरीपी(Speech therapy)
आज हमने प्रांजल के साथ स्पीच थेरेपि कि प्रक्टिस कि | हैदर ने भी प्रांजल बहुत कुछ बताया | हम सब उसके साथ खेले भी | जिससे वोह बहुत खुश हो गया | हैदर को भी उसके साथ अच्छा लगा | प्रांजल यहाँ स्पीच थेरेपी के लिए आता है | हैदर ने कहा के प्रांजल के साथ रहकर उन्हें अच्छा एक्सपेरिएंस मिला | ये मेरा भी पहला एक्सपेरिएंस था जो बहुत अच्छा गया | सचिन ...............
Today we practiced the techniques of speech therapy with pranjal. Heather also told him about a lot of things. Overall it was an enjoyable experience for both of them
Saturday, June 12, 2010
सचिन(Sachin)
मै सचिन समग्र मै स्पीच थैरिपी मैं विजय भइया से ट्रेनिंग लेने आया हूँ | मैंने अभी ही १२ कि पढाई पूरी कि है | मै आगे जाकर मडिकल के छेत्र मै ही अपनी पढाई सुरु करना चाहता हूँ | मैं विजय भइया के साथ रहकर इस थेरेपी के बारे मै जानना चाहता हूँ | क्युंकी मै मडिकल के छेत्र मै जाना चाहता हूँ तो ये मुझे आगे बहुत मदद करेगा | मै समग्र के साथ जुड़ा रहना चाहता हूँ , ताकि मै समग्र के साथ जुडकर उन लोगो कि मदद केर सकूँ जिन्हें मदद कि जरुरत है |
I, Sachin, have to come to Samagra for speech therapy training from Mr. Vijay Kumar. I have just finished high school. I want to pursue medical sciences. I want to learn the different techniques of speech therapy because it will help me in my career. I want to work with Samagra so hat through them i can help people who need it.
हैदर(Heather)
आज समग्र में हैदर आयी | हैदर स्पीच लेंग्वेज में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही है | हैदर समग्र में अगले कुछ सप्ताह तक रहेंगी | चित्र में हैदर समग्र में आये बच्चों के साथ स्पीच थिरेपी सेशन में |
Today Heather arrived in Samagra. She is pursuing Masters in Speech Language. She will be living in Samagra for the next few weeks.
1. Heather with the kids who stammer duringa speech therapy session.
Subscribe to:
Posts (Atom)