Tuesday, February 2, 2010
स्कूल विजिट
आज दिनांक एक फरवरी को विजय बनियावाला स्कूल में ग्रुप स्पीच थिरेपी के लिए गए | ग्रुप स्पीच थिरेपी के बाद विजय बच्चों के माता-पिता के साथ एक छोटी सी मिटिंग किये, जिसमे विजय ने बताया कि हकलाने वाले बच्चों के साथ माता-पिता व परिवार की भूमिका क्या हो सकती है, और उनकी मदद कैसे परिवार वाले कर सकते है (दूसरे चित्र में बच्चे व उनके माता-पिता )| इसके अलावा विजय गांव की एक बच्ची से मिले (चित्र तीन में बच्ची अपने पिता व भाई के साथ ) बच्ची का नाम लक्ष्मी है , लक्ष्मी तीसरी कक्षा में पढती है ,यह बच्ची चल नहीं सकती , लक्ष्मी लकड़ी के सहारे से चलती है, व स्कूल में पापा उठाकर ले जाते है | विजय लक्ष्मी को एक ट्राई साइकिल की जरूरत है , जिससे कि लक्ष्मी स्कूल आसानी से जा सके |पहले चित्र में समग्र ट्रस्टी श्रीमती सुचित्रा अग्रवाल के साथ सोनिया |व चौथे चित्र में सिलाई सीख रही महिलाएं व लड़कियां |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!