Saturday, September 12, 2009
समग्र में मक्का...
समग्र आश्रम में आज के दो महीने पहले (जून २००९) मक्के का बीज बोया गया था | और अब मक्का खाने के लिए तैयार हो गया है | इशु की मम्मी (समग्र में इशु आता है, स्पीच थिरेपी के लिए, इशु की समस्या है "स्वलीनता" ) ने मक्के को देखकर बताया की मक्का खाने के लिए तैयार हो गया है |(चित्र में समग्र स्पीच थिरेपिस्ट विजय इशु की मम्मी को मक्के का छिलका उतारकर दिखाते हुए तथा बगल में खेत में दिख रहा मक्के का तैयार पेड़ )| इशु की मम्मी कुछ मक्का अपने घर ले गयी इशु को खिलाने के लिए |इसके अलावा समग्र टीम (निशु और विजय ) आज गुडरिच गांव में गई व गांव में लोगो को समग्र आश्रम के बारे में बताया| तथा दो लोंगो का हियरिंग जांच भी टीम द्वारा किया गया |व हियरिंग मशीन के लिए आश्रम में राशन कार्ड की फोटो कापी, पहचान पत्र व दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करने के लिए बताया गया |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comments. It will be published soon after moderation!