


समग्र की तरफ से नेहरूग्राम में ट्यूशन क्लास शुरू करा दिया गया है आज समग्र की टीम नेहरूग्राम ट्यूशन सेंटर का दौरा किया इस सेंटर पर श्रीमती मीना बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही है सेंटर पर लगभग ३५ बच्चे है ट्यूशन पढ़ने के बाद , घर जाने से पहले बच्चों को ध्यान व प्राणायाम कराया जाता है चित्र एक में ध्यान में बैठे बच्चे व चित्र दो व तीन में बच्चों को समझाती हुई श्रीमती मीना